Suicide: कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, कमरे से बरामद हुआ सुसाइड नोट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू ने आत्महत्या कर ली है। साउथ दिल्ली के पॉश वसंत विहार में अपने घर पर उनका शव मंगलवार शाम कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर जांच शुरू कर दी है।
दीप्ति चौरसिया (40) की शादी कमल किशोर के बेटे अर्पित से हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने दुपट्टे से फांसी लगा ली। वहीं शव के पास ही कमरे के अंदर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि वह किसी को दोष नहीं दे रही हैं। हालांकि परिवार की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में...
2010 में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया के बेटे हरप्रीत की शादी साल 2010 में दीप्ति से हुई थी। दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है। वह साउथ दिल्ली के पॉश वसंत विहार में परिवार के साथ रह रही थी, जहां मंगलवार शाम को दिप्ती के कमरे में उनका शव पंखे से लटका मिला।
परिवार द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के साथ दीप्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस को कमर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, इसमें किसी को दोष ना देने की बात लिखी है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कमरे जो सुसाइड नोट मिला है उसमें किसी को भी घटना का जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। इसके अलावा इस नोट में लिखा है "अगर रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं है, तो जिंदगी का क्या मतलब है?" पुलिस को शक है कि पारिवारिक दिक्कतों की वजह से दीप्ति इस हद तक परेशान थी और मामले की डिटेल में जांच चल रही है।
यह भी पढ़े -सीबीआई ने लखनऊ में यूएस नागरिकों को टारगेट करने वाले गैर-कानूनी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया
दीप्ती के भाई ने लगाए आरोप
सूत्रों के अनुसार, दीप्ति की मौत के बाद एक डायरी भी पुलिस के हाथ लगी है, जिसमें दीप्ति ने अपने पति और किशोर के बेटे हरप्रीत के साथ झगड़े का जिक्र किया था। वहीं दीप्ति के भाई ऋषभ ने अब आरोप लगाया है कि उसकी सास और पति उसके साथ मारपीट करते थे। उसकी सास और पति उन्हें मारते थे। उसके पति हरप्रीत के अफेयर्स थे। जब हमें पता चला, तो हम अपनी बेटी को घर ले आए... उसके बाद, उसकी सास उसे वापस ले गई। मेरी बहन मुझे फोन करके कहती थी कि उसे टॉर्चर किया गया और उसके पति के अफेयर्स थे।
Created On :   26 Nov 2025 6:29 PM IST












