Patna AIIMS Nurse Case: बिहार में AIIMS की नर्स के बच्चों को जिंदा जलाया, डीएसपी दीपक कुमार ने कही ये बात

- घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने दो बच्चों को जिंदा जलाया
- स्थानीय लोगों के पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
- बिस्तर पर मिले मासूमों के शव
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही है। पटना के जानीपुर थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर दो बच्चों को जिंदा जला दिया है। मृतक बच्चों के नाम अंजिल और अंश बताया जा रहा है। मृतकों की मां पटना एम्स की नर्स है। जिसका नाम शोभा गुप्ता है। नर्स जानीपुर की रहने वाली है। इस घटना को बदमाशों ने बीते गुरुवार दोपहर को अंजाम दिया है।
पुलिस के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
इस घटना की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल बन गया था। इस घटना को अपराधियों ने उस वक्त अंजाम दिया था, जब दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर आए थे। इसके कुछ ही मिनिट बाद दोनों बच्चों को आग के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
इसके बाद बच्चों के देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिला था। वहीं, घर में कोहराम मचा हुआ है। इस बीच मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। परिजनों ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग उनके घर के भीतर घुसे। इसके बाद दोनों मासूमों को जिंदा जला दिया। दोनों मासूमों के जले हुए शव बिस्तर पर पड़े थे।
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
इस मामले में फुलवारी शरीफ के डीएसपी-2 दीपक कुमार ने कहा, "दो बच्चों के जलकर मर जाने की घटना सामने आई है। हम घटनास्थल पर हैं। हम तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं, इस संबंध में एक टीम भी बुलाई गई है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि बच्चे घर पर अकेले थे।"
VIDEO | Patna: Phulwari Sharif DSP-2 Deepak Kumar says, "The incident of two children being burnt to death has come to light. We are here at the spot... We are also investigating the technical aspects, a team in this regard has also been called. The preliminary investigation… pic.twitter.com/vwjBCq5qXO
— Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2025
Created On :   1 Aug 2025 1:27 AM IST