Tuljapur News: तुलजापुर में बिक्री के लिए आने वाली एमडी ड्रग्स जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

तुलजापुर में बिक्री के लिए आने वाली एमडी ड्रग्स जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
  • 11 लाख के माल के साथ आरोपी पकड़ाए
  • गश्त कर रही पुलिस ने की कार्रवाई

Tuljapur News तुलजापुर में बिकने वाली एमडी मादक पदार्थ की कीमत 2 लाख 50 हजार साथ ही अपराध में प्रयुक्त वाहन व मोबाइल फोन जिसकी कीमत कुल 10 लाख 75 हजार रूपये का माल पुलिस ने तामलवाड़ी टोल बूथ पर पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संजय जाधव ने स्थानीय अपराध शाखा और तामलवाड़ी पुलिस स्टेशन को मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

स्थानीय क्राइम ब्रांच के कासार और उनकी टीम जब तुलजापुर सब-डिविजन में गश्त कर रही थी। तभी उन्हें एक गोपनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग तुलजापुर में बिक्री के लिए ड्रग्स ला रहे हैं। विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद, स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत तामलवाड़ी पुलिस की मदद ली और सोलापुर-तुलजापुर हाईवे पर गश्त की। तामलवाड़ी टोल प्लाजा के पास तुलजापुर की दिशा में एक मोटर कार संदिग्ध रूप से खड़ी देखी गई। कार में तीन लोग भी बैठे नजर आए| जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास एम.डी. नामक अम्लीय पदार्थ है।

उन्होंने बताया कि वे एमडी अम्लीय पदाथ मुंबई से तुलजापुर में बेचने के लिए लाए थे। इसके आधार पर पुलिस ने तत्काल पंचनामा बनाकर 2 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 59 बोरी एमडी नारकोटिक्स तथा अपराध में प्रयुक्त वाहन और मोबाइल फोन कुल 10 लाख 75 हजार रुपए कीमत की जब्त की। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम अमित उर्फ चिमू अशोकराव आरगड़े और युवराज देवीदास दलवी दोनों निवासी तुलजापुर और संदीप संजय राठौड़ निवासी नलदुर्ग का रहने वाले हैं| आगे की कार्रवाई के लिए जब्त सामान के साथ उक्त लोगों को तमालवाड़ी पुलिस स्टेशन में पेश किया गया है। कासार की शिकायत के आधार पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संजय जाधव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौहर हसन के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के धाराशिव सुदर्शन कासार, पुलिस स्टेशन तामलवाड़ी के सपोनी गोकुल ठाकुर, पुउपनि लोंढे, स्थानीय अपराध शाखा पुलिस कांस्टेबल शौकत पठान, प्रकाश औताडे, फरहान पठान, जावेद काजी, ड्राइवर रत्नदीप डोंगरे, नितिन भोसले, तामलवाड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिस अंमलदार माने, सलगर, सुरनर, चौगुले और ड्राइवर शेख की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।


Created On :   15 Feb 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story