सीरीज अनाउंसमेंट: 'फिर से जमेगी महफिल' नेटफ्लिक्स ने किया ‘हीरामंडी’ के सीजन 2 का एलान, अब आजादी के बाद दिखाया जाएगा तवायफों का हाल

फिर से जमेगी महफिल नेटफ्लिक्स ने किया ‘हीरामंडी’ के सीजन 2 का एलान, अब आजादी के बाद दिखाया जाएगा तवायफों का हाल
  • नेटफ्लिक्स ने किया ‘हीरामंडी’ के सीजन 2 का एलान
  • अब आजादी के बाद दिखाया जाएगा तबायफों का हाल
  • संजय लीला भंसाली ने कही ये बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की वेब-सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' 1 मई को रिलीज की गई थी। लेकिन रिलीज के एक महीने बाद भी सीरीज को लेकर बज बना हुआ है। संजय लीला भंसाली के करियर की यह पहली ओटीटी सीरीज है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा समेत कई कलाकारों ने शानदार काम किया है। सीरीज के गानें और खास कर अदिती राव हैदरी की गजगामिनी वॉक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जहां 1 महीने बीतने के बाद भी लोगों का क्रैज खत्म नहीं हो रहा है वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट भी हो गई है।

यह भी पढ़े -स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग सीखते वक्त आया शो 'बादल पे पांव है' का आइडिया सरगुन मेहता

खास अंदाज में की गई अनाउंमेंट

हीरामंडी सीजन 2 की अनाउंसमेंट के लिए मुंबई के कार्टर रोड पर 100 डांसर्स का फ्लैश मॉब रखा गया। जहां ये डांसर्स अनारकली सूट और घुंघरू बांधकर हीरामंडी के गानों पर परफॉर्म कर रही हैं। भीड़ ये अद्भुत नजारा देखकर सुपर एक्साइटेड है। हर कोई इस सीन को अपने कैमरे में कैद करना चाहता है। 'हीरामंडी' की फेमस गजगामिनी वॉक को भी रीक्रिएट किया गया। इस शानदार एक्ट को क्रुति महेश ने कोरियोग्राफ किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- महफिल फिर से जमेगी, हीरामंडी सीजन 2 जो आएगा।

ऐसी होगी सीजन 2 की कहानी

अनाउंसमेंट वीडियो में बताया गया है कि 15 अगस्त 1947 को आजादी की जंग खत्म हुई। इन तवायफों की भी एक नई जंग शुरू हुई। एक नई दुनिया में सिर उठाकर जीने की जंग। ये सब सीजन 2 में दिखाया जाएगा। कहानी अब लाहौर से निकलकर कहां जाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा। कहा ये भी जा रहा है कि सीरीज के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली सीजन 2 को दिल्ली और मुंबई के कोठों की तवायफों पर केंद्रित करेंगे।

यह भी पढ़े -रवीना टंडन के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत, कहा- 'घटना में शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए'

संजय लीला भंसाली ने कही ये बात

संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी: द डायमंड बाजार की सक्सेस के लिए धन्यवाद करते हुए कहा, “हीरामंडी: द डायमंड बाजार के लिए प्यार और सराहना से मैं धन्य हूं। शो को दुनिया भर के दर्शकों के साथ जुड़ते हुए देखना खुशी की बात है और मैं नेटफ्लिक्स से बेहतर पार्टनर की उम्मीद नहीं कर सकता था। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम सीजन 2 के साथ वापस आएंगे!"

यह भी पढ़े -प्रियंका चोपड़ा ने यॉट पार्टी का वीडियो किया शेयर, बेटी मालती मैरी संग मस्ती करती आईं नजर

Created On :   3 Jun 2024 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story