कर्मचारियों की कटौती: अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ ने सेना के शीर्ष पदों में 20 फीसदी कटौती का दिया निर्देश

अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ ने सेना के शीर्ष पदों में 20 फीसदी कटौती का दिया निर्देश
  • सेना का हो सकता है राजनीतिकरण
  • ट्रंप प्रशासन ने कहा कार्यकुशलता बढ़ेगी
  • अमेरिका के विभागों में कर्मचारियों की कटौती

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ की ओर से जारी निर्देश में सेना को अपने शीर्ष नेतृत्व के पदों में 20 फीसदी कटौती की खूब आलोचना हो रही है। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा अमेरिका के विभागों में कर्मचारियों की कटौती को ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम बताया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप प्रशासन का मानना है कि इससे कार्यकुशलता बढ़ेगी, दूसरी ओर आलोचकों को चिंता है कि इससे सेना का राजनीतिकरण हो सकता है। सेना के नेतृत्व के तरीके में बड़े पैमाने बदलाव होना है।

अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप के आए दिन नए आदेशों ने सबकों चौका दिया हैं। हेगसेथ ने एक ज्ञापन और वीडियो में कहा कि कटौती से चार सितारा जनरलों और एडमिरलों के रैंक में 20 फीसद की कटौती होगी और सेना के 800 से ज्यादा जनरलों और एडमिरलों में से 10 फीसद की कटौती होगी।

आदेश में नेशनल गार्ड में जनरलों की संख्या में भी 20 फीसदी की कटौती की बात कही गई है। हेगसेथ ने वीडियो संदेश में कहा, “यह कोई कट-फट कर मार डालने वाली कार्रवाई नहीं है। ज़्यादा जनरल और एडमिरल होने से ज़्यादा सफलता नहीं मिलती। उनके इस कदम को फंड कट से भी जोड़ के देखा जा रहा है।

हेगसेथ ने अपने इस आदेश की तुलना 1986 में गोल्डवाटर निकोल्स डिफेंस रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट के नाम से जाने जाने वाले बिल से की है। सबसे व्यापक समीक्षा बताते हुए उन्होंने कहा इस बात की अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि ये बदलाव कब से लागू होंगे, लेकिन हेगसेथ ने जल्द लागू करने की बात कही है।

Created On :   7 May 2025 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story