पाकिस्तान में डर: भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खौफ, सैन्य अधिकारियों के छूटे पसीने, असीम मुनीर ने बुलाई बैठक

भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खौफ, सैन्य अधिकारियों के छूटे पसीने, असीम मुनीर ने बुलाई बैठक
  • भारत के एक्शन के बाद डरा पड़ोसी मुल्क
  • असीम मुनीर ने की बैठक
  • कई सैन्य अधिकारी हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले के बाद भारत के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि मासूम लोगों की मौत का बदला कब लिया जाएगा? वहीं, भारत की सरकार ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सिंधु जल समझौते के सस्पेंड होते ही पाकिस्तान मानों तिलमिला ही उठा। इस फैसले से उसे सबसे बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पाकिस्तान पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। भारत के रवैये को देखते हुए लग रहा है कि अब आतंकवादियों और आकाओं की खैर नहीं। फिलहाल पाकिस्तान सहमा हुआ है, देश में डर का माहौल है। इस बीच पाकिस्तान की आर्मी ने रावलपिंडी में मीटिंग की। यह बैठक पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की अध्यक्षता में हुई जिसमें हाई मिलिट्री ऑफिसर्स भी शामिल हुए। इस दौरान भारत के खिलाफ कई बयान दिए गए। हालांकि, सभी के चेहरों के रंग उड़े हुए थे।

भारत को लेकर क्या कहा?

असीम मुनीर ने बैठक के दौरान भारत के खिलाफ झूठे बयान दिए। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने नागरिकों के साथ खड़ी है और अपने देश की सुरक्षा करेगी। भारत ने पाकिस्तान में जानबूझकर अस्थिरता फैलाने की कोशिश की है। लेकिन भारत जैसा चाहता है वैसा नहीं होगा।

पानी बंद होने से पाकिस्तान में डर

असीम मुनीर ने कहा कि भारत ने पानी को हथियार बनाया है जो कि बेहद खतरनाक है। इससे पाकिस्तान की 240 मिलियन आबादी पर असर पड़ेगा। साथ ही, दक्षिण एशिया (South Asia) में अस्थिरता भी बढ़ेगी।

सैन्य कार्रवाई को लेकर क्या बोला पाक?

आपको बता दें कि, पाकिस्तान की ओर से लगातार 9 दिनों से एलओसी पर फायरिंग की जा रही है। जिसके बाद भारतीय सेना भी उसका मुंह तोड़ जवाब दे रही है। हालांकि, असीम मुनीर ने झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि भारत बिना उकसाहट के गोलीबारी कर रहा है जिससे दोनों देशों के बीच माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है। भारत की इस कार्रवाई का पाकिस्तान करारा जवाब देगा।

Created On :   3 May 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story