Balochistan bomb blast: 'फिर दहला पाकिस्तान...', बलूचिस्तान में हुआ भीषण बम विस्फोट, 4 की हुई मौत, दर्जनों घायल

फिर दहला पाकिस्तान..., बलूचिस्तान में हुआ भीषण बम विस्फोट, 4 की हुई मौत, दर्जनों घायल
  • हिंसा की आग में लगातार जल रहा पाकिस्तान
  • बलूचिस्तान में फिर हुआ बम धमाका
  • भीषण बम धमाके में कई इमारतें हुईं क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आतंकवादियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान खुद हिंसा की आग में जल रहा है। उसके सबसे बड़े प्रांत बलूचिस्तान में लगातार आशांति बनी हुई है। यहां के एक बाजार के पास भीषण बम विस्फोट हुआ जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। सोमवार को मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बम ब्लास्ट सूबे के किला अब्दुल्ला जिले में जब्बार मार्केट के पास हुआ।

बम धमाका इतना भीषण था कि इसमें कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कई दुकानों में आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले के से बताया गया कि यह बाजार फ्रंटियर कोर (एफसी) किले की पिछली दीवार के पास स्थित था। विस्फोट के बाद अज्ञात हमलावरों और एफसी कर्मियों के बीच गोलीबारी भी हुई।

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। साथ ही इलाके को खाली कराया जा रहा है। घायलों में कबायली बुजुर्ग हाजी फैजुल्लाह खान गबीजई का एक सुरक्षा गार्ड व अन्य कई लोग शामिल हैं।

बता दें कि हाल में बलूचिस्तान के एक और जिले खुजदार में फायरिंग की घटना सामने आई थी। जिले के नाल इलाके में स्थित एक चेक पोस्ट पर गोलीबारी की गई थी, जिसमें 4 लेवी कर्मी मारे गए थे। बता दें कि लेवी कर्मी पाकिस्तानी की सेना में अर्द्ध-सैनिक बल होते हैं जो बलूचिस्तान जैसे जनजातीय और ग्रामीण इलाकों की सुरक्षा में तैनात होते हैं।

हिंसा की आग में जल रहा बलूचिस्तान

भारत के अभिन्न हिस्से कश्मीर पर कब्जा करने का ख्वाब देख रहा पाकिस्तान खुद अलगाववादी विद्रोह से जूझ रहा है। बलूचिस्तान की जनता और वहां के अलगाववादी समूह लगातार स्वतंत्र देश की मांग कर रहे हैं। उनका पाकिस्तान की सरकार पर आरोप है कि वह बलूचिस्तान की खनिज संपदा का केवल दोहन कर रहे हैं जबकि वहां देश के अन्य इलाकों के मुकाबले विकास न के बराबर हुआ है। हाल ही में बलूच विद्रोही समूह बीएलए (बलूच लिबरेशन आर्मी) ने पाकिस्तानी सेना पर कई बार घातक हमले किए हैं।

Created On :   19 May 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story