Trump Tariff: रूस-भारत-चीन के साथ आने पर भड़के ट्रंप! आज रात कर सकते हैं बड़ा ऐलान

रूस-भारत-चीन के साथ आने पर भड़के ट्रंप! आज रात कर सकते हैं बड़ा ऐलान
  • ट्रंप टैरिफ को लेकर पूरी दुनिया में मचा हंगामा
  • मंगलवार रात को बड़ी घोषणा कर सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति
  • इस्तीफे को लेकर फैल रही अफवाहें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर पूरे विश्व में बवाल मचा हुआ है। जहां उन्होंने भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया हुआ है, वहीं यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर रूस पर भी कई बैन लगाए हुए हैं। इसके अलावा चीन पर भी भारी भरकम टैरिफ लगा दिया है।

हाल ही में हुए संघाई सहयोग संगठन (एससीओ समिट) के दौरान पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बातचीत की। ट्रंप टैरिफ के बाद जहां भारत ने अमेरिका के साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं किया है। वहीं भारत के चीन और रूस के साथ एक ही मंच पर आने से पूरी दुनिया इन तीनों के अगले कदम की तरफ टकटकी लगाए देख रही है। इस बीच ट्रंप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति आज रात कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

इस खबर के सामने आते ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप व्यापार से जुड़ी अपनी कोई नीति या फिर टैरिफ का ऐलान कर सकते हैं। हाल ही में अमेरिका की एक अदालत ने ट्रंप द्वारा अन्य देशों पर लगाए टैरिफ को गैरकानूनी बताया था। जिस पर ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ट्रंप को पहले से ही इस बात की आशंका थी कि कोर्ट टैरिफ को लेकर उनके खिलाफ फैसला सुना सकता है। इस वजह से उन्होंने पहले ही प्लान बी तैयार कर लिया था। इसके अलावा उनके इस्तीफे की खबर भी वायरल हो रही है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नही आए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव रहे हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य सही नहीं है। पिछले हफ्ते उनकी हेल्थ को लेकर अफवाहें फैल गई और #WhereIsTrump जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगा।

Created On :   2 Sept 2025 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story