Trump-Putin Meet: डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच जल्द होगी मुलाकात, बताई जा रही ये वजह!

डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच जल्द होगी मुलाकात, बताई जा रही ये वजह!
  • अलास्का में होने जा रही है अमेरिका और रूस के बीच मुलाकात
  • रूस ने यूक्रेन पर हमले किए तेज
  • करीब चार साल बाद दोनों देशों की बीच पहली मीटिंग

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल नहीं खरीदने की धमकी भारत को लगातार दे रहा है। इसके लिए उन्होंने भारी भरकम 50 फीसदी टैरिफ लगाने की भी घोषणा कर दी है। इस बीच आज शनिवार को ट्रंप ने एलान किया है कि 15 अगस्त 2025 को रूसी राष्ट्रपति व्लादिवमीर पुतिन से मुलाकात करने वाले है। ये बैठक अलास्का में होने जा रही है। हालांकि, रूस की तरफ से अभी तक इस मीटिंग को लेकर अधिकारी जानकारी सामने नहीं आई हैं।

बताया जा रहा है कि अगर यह बैठक होती है तो साल 2021 के बाद से दोनों देशों के बीच पहली मीटिंग होने वाली है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने जिनेवा में पुतिन से मीटिंग की थी। यह बैठक यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध की लिए अहम मानी जा रही है। हालांकि, दोनों देशों के बीच शांति शर्तें बहुत अलग है। इसलिए लड़ाई रुकने की गारंटी नहीं है।

पुतिन को ट्रंप ने दी थी धमकी

डोनाल्ड ट्रंप के इस एलान के बीच, मोर्चे पर लड़ रहे यूक्रेनी सेना को कूटनीतिक हल की अधिक उम्मीद नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने करीब दो सप्ताह पहले रूसी राष्ट्रपति को हमले रोकने का अल्टीमेटम दिया था और धमकी दी गई थी कि अगर युद्ध से पीछे नहीं हटे तो उसके साथ तेल का व्यापार करने वाले देशों पर अमेरिका भारी टैरिफ लगाएगा। उनकी इस धमकी के बाद भी रूसी सैनिक यूक्रेन में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और शहरों पर लगातार हमले कर रही है।

डोनेटस्क में हमले हुए तेज

डोनेटस्क के पोक्रोव्स्क इलाके में जंग पहले से तेज हो गई है, जहां पर रुस ड्निप्रोपेट्रोव्स्क की आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। डोनेटस्क में ड्रोन यूनिट के एक कमांडर बूदा ने बताया, "रूस से बातचीत असंभव है, उन्हें हराना ही एकमात्र रास्ता है। दक्षिणी जापोरिज्जिया में हॉवित्जर यूनिट के कमांडर वारसा ने कहा, हम अपनी जमीन पर खड़े हैं, हमारे पास पीछे हटने का विकल्प नहीं है।"

Created On :   9 Aug 2025 5:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story