अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: पहले राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के लिए जो बाइडन को बताया बेहतर, अब एस जयशंकर ने ट्रंप-मोदी की दोस्ती को सराहा

पहले राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के लिए जो बाइडन को बताया बेहतर, अब एस जयशंकर ने ट्रंप-मोदी की दोस्ती को सराहा
  • अमेरिका में जारी है राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की
  • मोदी-ट्रंप की दोस्ती को भी सराहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। पूरी दुनिया की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई है। अमेरिका सुपरपावर होने से साथ उसकी राजनीति भी पूरी दुनिया को प्रभावित करती है। कई देशों को वहां की रिपब्लिकन पार्टी बेहतर लगती है तो कई देशो को मौजूदा समय की डेमोक्रेटिक पार्टी का शासन पसंद है। इस बीच देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सामने आया है। जिसमें वह अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल था, तब भारत और अमेरिका के बीच संबंध काफी मजबूत हुए।

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शनिवार के दिन साउथ कैरोलिया ने बड़ी सफलता हासिल की। इस बीच एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती काफी मजबूती के साथ उभरी थी। भले ही कुछ मुद्दों को लेकर दोनों शीर्ष नेताओं के बीच मतभेद रहे हो, लेकिन इस दौरान भारत और अमेरिका के संबंध गहरे हुए थे।

राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस जयशंकर ने कहा, 'ट्रंप साल 2017 और 2021 के बीच राष्ट्रपति रहे। इस दौरान हमारे उनके साथ अच्छे संबंध रहे। ट्रंप उस दौरान भारत आए और पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर गए। कुल मिलाकर देखे तो उन चार वर्षों में हमारे रिश्ते काफी मजबूत हुए।'

गौरतलब है कि साल 2020 के दौरान डोनोल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने गुजरात के मोटेरा में प्रधानमंत्री के साथ एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान ट्रंप ने कहा, 'हम इस स्वागत को हमेशा याद रखेंगे।'

एस जयशंकर ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं बल्कि, बिल क्लिंटन के बाद जितने भी अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। उनके साथ संबंध बेहतर रहे हैं। जयशंकर ने कहा, अगर आप भारत अमेरिका के संबंधों को देखे तो हर राष्ट्रपति के साथ संबंध गहरे होते गए हैं। आप इसका श्रेय चतुर कूटनीति को दे सकते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेगा।

बता दें कि, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगाातर मेहनत कर रहे हैं। इधर, हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि मौजूदा समय के राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल रूस के लिए बेहतर रहा। वे आगे भी जीतकर आते हैं तो हमारे लिए बेहतर होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की जनता से जिसे भी जनदेश देगी, रूस का उसका सम्मान करेगा।

Created On :   25 Feb 2024 1:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story