Ghana Helicopter Crash: अफ्रीकी देश घाना में बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश में रक्षा-पर्यावरण मंत्री समेत 8 की मौत

अफ्रीकी देश घाना में बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश में रक्षा-पर्यावरण मंत्री समेत 8 की मौत
  • घाना में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर
  • हेलिकॉप्टर में 5 यात्री और 3 क्रू मेंबर थे सवार
  • हादसे की जांच हुई शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफ्रीका महाद्वीप के घाना देश में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां एक हेलिकॉप्टर क्रैश में 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मोहम्मद शामिल हैं। घाना सरकार ने इस दर्दनाक हादसे को "राष्ट्रीय त्रासदी" करार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादस में घाना के कार्यवाहक उप राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वयक अल्हाजी मोहम्मद मुनिरु लिमुना, राष्ट्रीय जनतांत्रिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सैमुअल सरपोंग और पूर्व संसदीय उम्मीदवार सैमुअल अबोआग्ये की भी मौत हो गई है।

टूटा हेलिकॉप्टर का संपर्क

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हेलिकॉप्टर में 5 यात्री और 3 क्रू मेंबर सवार थे। हेलिकॉप्टर ने राजधानी अकरा से सुबह 9:12 बजे उड़ान भरी थी। वह ओबुआसी शहर जहां एक राष्ट्रीय कार्यक्रम होना था, जा रहा था। इस दौरान उसका बीच में ही संपर्क टूट गया।

इस हादसे पर घाना के राष्ट्रपति महामा के चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबरा ने मीडिया से कहा, राष्ट्रपति और सरकार इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले हमारे साथियों के परिवारों के लिए अपनी संवेदना जाहिर करती है।अगली सूचना तक देशभर में झंडे आधे झुकाए जाएंगे।

जांच हुई शुरू

दुर्घटना का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर एक Z-9 यूटिलिटी हेलिकॉप्टर था। जो कि आमतौर पर ट्रांसपोर्ट और मेडिकल सुविधा के लिए यूज किया जाता है। वहीं सेना ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। सेना ने बताया कि अकरा से उड़ान भरने के बाद रडार से गायब हो गया था। हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है।

Created On :   7 Aug 2025 5:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story