H-1B US Visa Fee: मौजूदा H-1B वीजा धारकों के लिए राहत, इन नागरिकों की बढ़ेगी टेंशन, अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी ने किया स्पष्ट

- ट्रंप ने एच-1बी वीजा पर लगाई भारी-भरकम फीस
- एच-1बी वीजा धारकों से अमेरिकी अधिकारियों ने किया संपर्क
- वीजा की फीस को लेकर मचा हुआ है हड़कप
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा पर लगाए गए सालाना एक लाख डॉलर की भारी-भरकम फीस पर बवाल मचा हुआ है। इस बीच अमेरिकी सरकार ने बड़ा बयान जारी किया है। शनिवार को अधिकारी ने कहा कि यह नई दरें सिर्फ नए वीजा आवेदकों पर लागू होगी। पहले से जिन नागरिकों ने यह वीजा ले रखा है। उनके लिए चिंता की कोई बात नहीं है।
अमेरिकी अधिकारी ने दी सफाई
अमेरिका के जरिए घोषित की गई वीजा की नई फीस केवल नए आवेदकों पर लागू होनी है। यह मौजूदा वीजा धारकों पर अप्लाई नहीं होगी। ट्रंप के प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "जो लोग पहले से अमेरिका में हैं, बाहर जा रहे हैं या भारत आने-जाने वाले हैं, उन्हें रविवार से पहले वापस लौटने की कोई जरूरत नहीं है। 100,000 डॉलर की नई फीस केवल नए आवेदनकर्ताओं के लिए है, मौजूदा धारकों के लिए नहीं।"
ट्रंप ने अपनी घोषणा में क्या कहा?
आपकों बता दें कि अमेरिका का यह स्पष्टकरण ऐसे समय में आया है, जब ट्रंप ने बीते शुक्रवार को एक नया राष्ट्रपति घोषणा पत्र जारी किया था, जिसका शीर्षक "Restriction on Entry of Certain Nonimmigrant Workers" है। इसके तहत H-1B वीजा में बड़ा बदलाव किया था। नए नियम के मुताबिक इस वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए हर साल एक लाख डॉलर यानी 88 लाख रुपए की फीस चुकानी होगी। ट्रंप के इस कदम से अमेरिका में काम करने वाले बाहरी प्रोफेशनल्स में तनाव बढ़ गया है।
कब से इस वीजा का नया नियम होगा लागू
H-1B वीजा का नया नियम 21 सितंबर, 2025 को अमेरिकी समयानुसार रात 12.01 बजे से लागू हो जाएगी। इसके ऐलान के बाद से ही इमिग्रेशन वकील और कंपनियों के मौजूदा H-1B वीजा धारकों या उनके परिजनों को तुरंत अमेरिका लौटने की सलाद दी गई हैं। इससे वे अतिरिक्त बोझ से बच सकेंगे। इसके साथ ही कंपनियों ने कहा था कि H-4 वीजा धारकों के परिवार को भी अमेरिका में रहना चाहिए।
Created On :   21 Sept 2025 12:12 AM IST