Operation Sindoor: पाकिस्तान ने एक बार फिर किया झूठा दावा, इसको लेकर कांग्रेस ने दिया दो टूक जवाब

पाकिस्तान ने एक बार फिर किया झूठा दावा, इसको लेकर कांग्रेस ने दिया दो टूक जवाब
  • पाकिस्तान ने भारतीय विमान गिराने का किया दावा
  • पाकिस्तान ने टेल नंबर किया सार्वजनिक
  • राहुल गांधी ने पहले ही अमेरिकी वीजा को लेकर दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तानी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी। इसके तहत पाकिस्तान में बने आतंकी समूह के ठिकानों को उड़ाया गया था। इसके बात दोनों देशों के बीच काफी तनाव बढ़ गया था। यह ऑपरेशन करीब चार महीने पहले चलाया गया था। इसकी क्षमता की बखान पाकिस्तान भी कर चुका है। इसके बाद इस संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। इसको लेकर कांग्रेस ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने जो दावा किया है कि भारतीय वायुसेना के विमानों को पाकिस्तान ने मार गिराया है यह उनका दावा पूरी तरह से झूठ है और उनसे इस दावे का खंडन भारतीय वायुसेना के अधिकारी बहुत जल्द करेगा।

पाकिस्तान ने जारी किया टेल नंबर

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पाकिस्तान ने कुछ टेल नंबर सार्वजनिक किए हैं। उन्होंने संभावना जाहिर की है कि कल या परसों में किए होंगे। उन्होंने आगे दावा किया है कि पाकिस्तान हमेशा झूठे दावों में लगे रहता है। लेकिन, भारतीय सेना ने हमेशा उनके दावों को बेनकाब करने का काम किया है। कांग्रेस नेता ने आगे बताया कि भारतीय वायुसेना रफाल दिखाएगी, इससे सारी चीजें साफ हो जाएंगी। जिसकी वजह से पाकिस्तान का झूठ सबके सामने आ जाएगा।

राहुल गांधी ने अमेरिकी वीजा पॉलिसी पर दी थी चेतावनी

पवन खेड़ा ने पाकिस्तान की इस हरकत के बारे में कहा कि इससे वह हमारी आर्मी का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है और कहा कि पाकिस्तान को इसका तत्काल जवाब दे। साथ ही सबूतों के साथ उसके दावों को खत्म करने का काम करे।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने अमेरिका के एच-1बी वीजा पॉलिसी में किए बदलाव को लेकर भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अब हमारे बच्चों को अमेरिका में रहने के लिए हर साल एक लाख डॉलर देने होंगे, जो हमारी सरकार की बहुत बड़ी विफलता है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया था।

Created On :   20 Sept 2025 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story