Indo-Pak tension: PAK की अक्ल आई ठिकाने, PM शहबाज बोले - 'सभी विवादित मुद्दों पर भारत से बातचीत के लिए तैयार'

PAK की अक्ल आई ठिकाने, PM शहबाज बोले - सभी विवादित मुद्दों पर भारत से बातचीत के लिए तैयार
  • पाकिस्तान की निकली हेकड़ी
  • बीते दो महीने में दूसरी बार दिया भारत से बातचीत का प्रस्ताव
  • केवल पीओके और आतंकवाद पर बात करेगा भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को बातचीत का प्रस्ताव दिया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि उनका मुल्क भारत के साथ सभी विवादित मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने यह बयान राजधानी इस्लामाबाद में ब्रिटिश हाई कमिश्नर जेन मैरियट के साथ बातचीत में दिया। इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में सहायता करने के लिए ब्रिटेन की तारीफ की। इसके साथ ही दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ दक्षिण और पश्चिम एशिया की क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा हुई।

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की तरफ से भारत को बातचीत का प्रस्ताव दिया गया है। इससे पहले भी मई में पीएम नवाज शरीफ ने ईरान दौरे पर कहा था कि पाकिस्तान शांति चाहता है और इसके लिए भारत से बातचीत को तैयार है। उन्होंने कहा था कि हम देश कश्मीर सहित अन्य सभी मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्ताव के अनुसार हल करेंगे।

पाकिस्तानी पीएम ने आगे कहा था कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी मुल्क के साथ सिंधु जल समझौते से जुड़े मुद्दों पर शांति से बात करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही व्यापार को बढ़ाने और आतंकवाद से मुकाबले को लेकर भी हम तैयार हैं, बशर्ते भारत इसके लिए गंभीर हो।

सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर बात करेगा भारत

वहीं भारत पहले ही साफ कर चुका है कि वह पाकिस्तान के लिए पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और आतंकवाद पर ही बात करेगा। बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को हवाई हमलों में तबाह कर दिया गया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीमा चार दिन तक संघर्ष चला था।10 मई को दोनों के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनी।

Created On :   24 July 2025 12:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story