बांग्लादेश सियासत: बांग्लादेश में गहराया राजनीतिक संकट, ढाका की सड़कों पर उतरे लोग, मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने को तौयार

- बांग्लादेश में सियासी हलचल तेज
- गद्दी छोड़ने पर मजबूर यूनुस
- कहा- मुझे बंधक बनाया जा रहा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में सियासी हलचल चरम पर है। अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्म्द यूनुस पद से इस्तीफा देने की तैयारी में लद रहे हैं। यूनुस ने राजधानी ढाका में एडवाइजरी काउंसिल की एक मीटिंग में कहा कि देश के राजनीतिक हालात में काम करना उनके लिए आसान नहीं रहा। इतना ही नहीं बल्कि यूनुस और आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान के बीच कुछ समय ने तनाव देखने को मिल रहा है। आर्मी चीफ दिसंबर 2025 तक चुनाव कराने का दबाव बना रहे हैं।
'मुझे बंधक बनाया जा रहा है'
मोहम्मद यूनुस ने कहा कि मैं इस स्थिति में काम नहीं कर सकता, जहां मुझे बंधक बनाया जा रहा हो। सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होकर कोई रास्ता निकालना की जरूरत है। इस बयान के बाद से इस्तीफे की अटकलें तेज हो गईं।
चुनाव करवाने की मांग और विरोध प्रदर्शन
यूनुस को न सिर्फ राजनीतिक दल घेर रहे हैं बल्कि छात्र संगठन और बांग्लादेशी नगारिक भी पीछे नहीं हैं। विरोधी दलों ने 2025 साल के अंत तक चुनाव कराने की मांग की है। साथ ही, भड़ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी कर रही है। इससे ऐसा लगता है जैसे बांग्लादेश की जनता यूनुस के काम से कुछ खास खुश नहीं है।
तख्तापलट के बाद यूनुस को मिली कमान
बांग्लादेश में पिछले साल प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ कर जाने के चलते तख्यापलट हो गया था। इसके बाद देश की कमान मोहम्मद यूनुस ने संभाली। हालांकि अब देश के हालात देख कर ऐसा लग रहा है जैसे यूनुस की जनता उन्हीं का समर्थन करने से पीछे हट रही है।
Created On :   23 May 2025 10:50 AM IST