अफगानिस्तान: काबुल में बम विस्फोटों से मची अफरातफरी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चार बम विस्फोटों से अफरातफरी मच गई। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि किसी के भी हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शहर के पीडी 4 में ताहिया मसकन इलाके में विस्फोट हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सड़क के किनारे पर बम विस्फोट 90 मिनट की अवधि में हुए, जो 7.45 से शुरू होकर लगभग 9 बजे तक चले। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इन धमाकों का लक्ष्य राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस ) और सरकारी वाहन थे।
Coronavirus in World: अमेरिका में मौत का आंकड़ा 80 हजार पार, दुनिया में अब तक 41 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
रविवार रात को भी काबुल के कैराही कामबार और हूटखिल क्षेत्र में दो विस्फोट हुए। अधिकारियों ने कहा कि रविवार को हुए विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ था। किसी भी समूह ने इन विस्फोटों के लिए जिम्मेदारी लेने का दावा अब तक नहीं किया है।
Created On :   11 May 2020 1:30 PM IST