भारत की एयर स्ट्राइक: समर्थन को तैयार हम, पाकिस्तान पर भारत की एयरस्ट्राइक पर बोला ब्रिटेन

- पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्टाइक
- ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने तबाह
- व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को बताया चिंताजनक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेनाओं की ओर से पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्टाइक को लेकर ब्रिटेन ने बड़ा बयान दिया है। ब्रिटेन ने कहा दोनों देशों के बीच संवाद और तनाव कम करने की दिशा में वह भारत और पाकिस्तान दोनों का समर्थन करने के लिए तैयार है। आपको बता दें ब्रिटेन की ओर से यह बयान भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले के बाद आया है।
व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को बेहद चिंताजनक बताया और कहा कि विदेश मंत्री डेविड लेमी ने दोनों देशों से संपर्क किया है। रेनाल्ड्स ने कहा, “हम दोनों देशों के मित्र हैं, साझेदार हैं। हम दोनों देशों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने भारत -पाकिस्तान की क्षेत्रीय स्थिरता, वार्ता और तनाव कम करने में गहरी रुचि है और हम इसके समर्थन में जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 और सुखोई-30MKI जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में बने आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया। ये ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ माने जाते रहे हैं। हमले में स्कैल्प क्रूज मिसाइल और हैमर मिसाइलों से लैस भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों ने ऑपरेशन में अपना शौर्य दिखाया । वायुसेना ने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए HAROP ड्रोन जैसे स्टैंड-ऑफ वैपन का इस्तेमाल किया। साथ ही राफेल ने टारगेट को हिट करने के लिए स्कैल्प क्रूज मिसाइल के अलावा डीप पेनेट्रेशन स्पाइस 2000 मिसाइल का यूज किया।
Created On :   7 May 2025 6:37 PM IST