Ahmedabad Plane Crash: कैसे हुई इतनी बड़ी दुर्घटना? प्लेन क्रैश से पहले पायलट के बीच क्या हुई थी बात? AAIB की रिपोर्ट में हैरान कर देने वाले खुलासे

कैसे हुई इतनी बड़ी दुर्घटना? प्लेन क्रैश से पहले पायलट के बीच क्या हुई थी बात? AAIB की रिपोर्ट में हैरान कर देने वाले खुलासे
  • अहमदाबाद प्लेन हादसा अपडेट
  • एएआईबी की शुरुआती रिपोर्ट में कई खुलासे
  • हादसे में कम से कम 270 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई। अब इस हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने कई खुलासे किए हैं। AAIB की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट 787-8 के टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजन ने काम करना बंद कर दिया। जिसके चलते प्लेन को पावर मिलना बंद हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस रिपोर्ट में प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट के बीच बातचीत का भी खुलासा हुआ है।

टेकऑफ के बाद इंजन बंद

रिपोर्ट के मुताबिक, पायलेट ने टेकऑफ में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। विमान को उड़ाने के लिए पूरा पावर मिला। लेकिन कुछ सेकंड बाद इंजन अचानक बंद पड़ गया और प्लेन सीधा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया।

पायलट के बीच क्या हुई बात?

हादसे से ठीक पहले फ्लाइट सुमीत सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर के बीच बातचीत हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, पहले पायलट ने कहा, 'तुमने स्विच क्यों बंद किया?' इसके जवाब में दूसरे पायलट ने कहा, 'मैंने नहीं किया'

कितनों ने गंवाई जान?

आपको बता दें कि, 12 जून को एयर इंडिया के पैसंजर विमान एआई-171 को टेकऑफ किए चंद सेकंड हुए थे कि तकनीकी खराबी के चलते विमान क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद प्लेन सीधा एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया। जहां बहुत से ट्रेनी डॉक्टर्स थे। इस हादसे में विमान में मौजूद 241 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, हॉस्टल पर प्लेन गिरने से करीब 30 ट्रेनी डॉक्टर्स ने अपनी जान गंवा दी। हैरान करने वाली बात यह थी कि विमान में मौजूद 242 लोगों में से सिर्फ 1 की जान बच सकी। मालूम हो कि, एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। विमान में ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का एक नागरिक मौजूद था। इसके अलावा सभी यात्री भारतीय थे।

Created On :   12 July 2025 7:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story