Amritsar Blast: अमृतसर के बाईपास पर जोरदार धमाका, बम रखने आए शख्स की विस्फोट में मौत, जांच में जुटी पुलिस
- पंजाब के अमृतसर में बड़ा धमाका
- बम रखने आए शख्स के हाथ में ब्लास्ट
- सतिंदर सिंह ने दी अहम जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर से धमाके की बड़ी खबर सामने आई है। मजीठा रोड बाईपास के पास मंगलवार (27 मई) सुबह जोरदार ब्लास्ट हो गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। विस्फोट में जिसकी मौत हुई वही व्यक्ति बम रखने आया था। इस दौरान बम फट गया और उसके हाथ-पैर उड़ गए। धमाका इतना भीषण था कि आवाज सुनते ही हर तरफ चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शख्स को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, कुछ देर बाद खबर आई कि उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शख्स आतंकवादी संगठन का सदस्य था।
#WATCH | Amritsar, Punjab | An explosion occurred in the area around Naushera village under the Kambo police station limits in the Amritsar rural district.SSP Amritsar Rural, Maninder Singh, says, "We received information in the morning that there was an explosion here. The… pic.twitter.com/zzKRU7nu9e— ANI (@ANI) May 27, 2025
'मृतक आतंकवादी संगठन का सदस्य'
मजीठा बाईपास रोड पर हुए धमाके पर डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति जख्मी हुआ था, उसकी मौत हो गई है। यह व्यक्ति आतंकवादी संगठन का ही सदस्य है। यह विस्फोटक सामग्री को लेने आया था। हमने पुराने जितने भी ब्लास्ट से संबंधित मामलों की जांच की है उनमें यही बात सामने आती थी कि ये लोग विस्फोटक सामग्री किसी खाली जगह रख देते थे और कोई दूसरे व्यक्ति उसे वहां से उठा लेता था और आगे किसी घटना को अंजाम देता था। ये व्यक्ति संभवत बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य होगा। जांच की जा रही है।
#WATCH | Amritsar, Punjab | Deputy Inspector General of Police (DIG) (Border Range) Satinder Singh says, "The person who was injured has died. He is a member of a terrorist organisation and he had come to retrieve the explosive consignment...We have received a lot of… https://t.co/TgA6FvetnF pic.twitter.com/bTsK6UGYNa
— ANI (@ANI) May 27, 2025
Created On :   27 May 2025 12:29 PM IST