Bilaspur NTPC Plant Accident: बिलासपुर NTPC-प्लांट में बड़ा हादसा, मेंटेनेंस के दौरान टूटा हीटर-प्लेटफॉर्म, एक की मौत, 4 मजदूर घायल

- बिलासपुर एनटीपीसी में हुआ भीषण हादसा
- हीटर-प्लेटफॉर्म टूटने से एक मजदूर की मौत
- परिजनों ने प्लांट के बाहर किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां यूनिट-5 में मेंटनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया। इस हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक हालत खराब बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक का नाम श्याम साहू है जो कि सीपत थाना इलाके के पोड़ी गांव का रहने वाला था। हादसे के बाद तत्काल मजदूरों को एनटीपीसी हॉस्पिटल, सिम्स और अपोलो भेजा गया। इनमें से सिम्स में भर्ती मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि, 4 लोगों का इलाज चल रहा है।
परिजनों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद मजदूरों के परिजनों ने एनटीपीसी प्लांट के गेट के बाहर सड़क पर चक्काजाम किया। उन्होंने करीब 8 घंटे प्रदर्शन किया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रोड पर गाड़ियों की कतार लगने से उन्हें दूसरे रूट से भेजा गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा मृतक व घायलों के परिजनों को 50 लाख रूपये और एक नौकरी देने की मांग की गई।
वहीं, एनटीपीसी प्रबंधन का कहना है कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी दी जाएगी। प्रबंधन ने बताया कि सिर्फ एक घायल मजदूर अस्पताल में भर्ती है और 3 डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।
Created On :   7 Aug 2025 3:52 AM IST