Chhattisgarh Road Accident: जशपुर में गणेश विसर्जन करने जा रहे लोगों को बोलेरो ने कुचला, 3 श्रद्धालुओं की मौत, 22 घायल, कार चालक अरेस्ट

- छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा
- हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन ने श्रद्धालुओं को रौंदा
- 3 की मौत, 22 घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां जशपुर में गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत दुखद मौत हो गई। वहीं, 22 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस को जैसी ही इसकी जानकारी मिली वह फौरन घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, कार चालक फौरन मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने दी।
रात को हुआ भीषण हादसा
जानकारी के अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र में रात को लगभग 11 बजे यह हादसा हुआ। हाइवे पर श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान गणेश को विसर्जित करने जा रहे थे। इस बीच एक तेज रफ्तार बोलेरो कार आई और सीधा भीड़ में जा घुसी। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद जशपुर विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर, एसपी और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
छत्तीसगढ़ | जशपुर में कल रात एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। कार चालक को पकड़ लिया गया है: जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2025
यूपी में बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश के अमेठी में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रात करी तीन बजे एक अनियंत्रित कार, ट्रक में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में कार में मौजूद 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
Created On :   3 Sept 2025 11:16 AM IST