IND-PAK तनाव मामला: क्या पाकिस्तान ने न्यूक्लियर हमले की दी थी धमकी? विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दिया जवाब

- क्या पाकिस्तान ने न्यूक्लियर हमले की दी थी धमकी?
- विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दिया जवाब
- संसदीय समिति के सवाल पर विदेश सचिव ने दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर संसदीय समिति को खास जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, विदेश मामलों की संसदीय समिति को सरकार ने साफ तौर पर कहा कि भारत ने पाकिस्तान के किसी भी न्यूक्लियर ठिकाने पर हमला नहीं किया है।
बैठक के दौरान कुछ सदस्यों ने यह सवाल भी पूछा कि क्या पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह के न्यूक्लियर हमले की कोई जानकारी या धमकी थी। इस पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह के कोई न्यूक्लियर हमले की धमकी या जानकारी नहीं थी और यह पूरी तरह से कन्वेंशनल युद्ध था।
संसदीय समिति के सवाल पर विदेश सचिव ने दिया जवाब
क्या पाकिस्तान की तरफ से चीन के हथियारों का इस्तेमाल किया गया था? संसदीय समिति के इस सवाल पर विदेश सचिव ने कहा कि उन्होंने (पाकिस्तान) जो भी हथियार इस्तेमाल किया, हमारी सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संसदीय समिति को बताया कि आतंकवादियों, सैन्य खुफिया एजेंसी और पाकिस्तान प्रशासन के बीच स्पष्ट रूप से सांठगांठ है।
उन्होंने आगे कहा- संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित आतंकवादी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं और भारत के खिलाफ लगातार हिंसा भड़काते हैं। पहलगाम हमले की जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान में बैठे आकाओं से संपर्क किया था। आतंकवाद के पनाहगाह के रूप में पाकिस्तान का पिछला रिकॉर्ड जगजाहिर है, जो ठोस तथ्यों और सबूतों पर आधारित है।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिला। 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुई।
Created On :   19 May 2025 10:46 PM IST