Rajasthan School Roof Collapsed: 'दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई', झालावाड़ स्कूल हादसे पर बोले DM अजय सिंह

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, झालावाड़ स्कूल हादसे पर बोले DM अजय सिंह
  • स्कूल हादसे पर डीएम का रिएक्शन
  • बोले- दोषियों के खिलाफ होगा एक्शन
  • दुर्घटना में 7 बच्चों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे पर डीएम अजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोविंद रानीपुरिया ने भी इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने भी यही कहा कि दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। मालूम हो कि, झालावाड़ में शुक्रवार (25 जुलाई) की सुबह एक सरकारी स्कूल की छत ढहने से भीषण दुर्घटना घटी। इस हादसे के चलते 7 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 17 बच्चे घायल हुए जिनका इलाज जारी है। जब यह हादसा हुआ उस समय क्लास में करीब 60 बच्चे मौजूद थे।

'दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी'

झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई दुर्घटना पर DM अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि मृतकों के परिजनों की मांग है कि ऐसी घटना फिर से ना हो और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। जहां भी सुरक्षा में चूक हुई, उसपर भी कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने प्रशासन पर भरोसा जताया है।

बीजेपी विधायक का रिएक्शन

स्कूल हादसे पर भाजपा विधायक गोविंद रानीपुरिया ने का भी बयान सामने आया है। उन्होंने भी दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात की। विधायक ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच चल रही है।

मुफ्त में होगा बच्चों का इलाज

राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिवालर ने हादसे पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि झालावाड़ में स्कूल में दुखद घटना की जानकारी मिली है। दुख है, बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चों का इलाज सरकारी खर्चे पर होगा। उच्च स्तरीय जांच होगी कि आखिर कैसे छत गिरी।

Created On :   26 July 2025 9:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story