पाक की पोल-खोल: जापान की राजधानी टोक्यो में टीएमसी नेता सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा आतंकवाद पागल कुत्ता है तो पाकिस्तान उसका जहरीला पालक

- पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर
- प्रवासियों को बताया भारत की सबसे बड़ी ताकत
- TRF और पाकिस्तान का संबंध किया उजागर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर दुनियाभर के कई देशों में कई भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार को जापान की राजधानी टोक्यो में पहुंचा। जहां भारतीय प्रवासियों के समुदाय को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता व सांसद अभिषेक बनर्जी ने आतंक को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई।
बनर्जी ने कहा पाकिस्तान और आतंकवाद पर बेहद तीखा और बेबाक हमला किया। उन्होंने ना सिर्फ पाकिस्तान को आतंकवाद का 'वाइल हैंडलर' बताया, बल्कि भारतीय प्रवासी समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ भारत का वैश्विक प्रचारक बनने की अपील भी की है। टीएमसी सांसद ने कहा अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो पाकिस्तान उसका विषैला पालक है। पहले हमें इस जहरीले पालक को कंट्रोल करना होगा।
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने साफ कहा कि भारत झुकेगा नहीं. हम डर के आगे नहीं झुकेंगे। आतंकवाद पर भारत अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब में देगा जो उसकी समझ में आती है। बनर्जी ने आगे कहा हम पीछे नहीं हटेंगे। भारत के सभी उत्तर और कदम सटीक, सोच-समझकर उठाए गए और गैर-उकसावे वाले हैं।
बनर्जी ने पाकिस्तान पर लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद सार्वजनिक डोमेन में आई इमेजों में देखा गया कि मारे गए आतंकियों के जनाजों में पाकिस्तान की सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। अभिषेक ने प्रवासी भारतीय समुदाय को देश के प्रमुख प्रचारक बनने को कहा।
सांसद बनर्जी ने भारतीय प्रवासियों से अपील की कि वे अपने सोशल मीडिया, नेटवर्क और समुदायों के जरिए भारत का पक्ष रखें और आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाएं। बनर्जी ने कहा कि अगर दुनिया को आतंकवाद से बचना है तो पहले उसके पालनहार पाकिस्तान पर लगाम कसनी होगी। अन्यथा ये पालक और भी पागल कुत्तों को पैदा करता रहेगा।
Created On :   24 May 2025 3:02 PM IST