एमपी के सीहोर में दर्दनाक हादसा: कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की हुई मौत, मृतकों का आंकड़ा हुआ 4

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कांवड़ यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कुबेरेश्वर धाम परिसर में एक श्रद्धालु की मौत चक्कर खाकर गिरने से हुई। वहीं, दूसरे श्रद्धालु की मौत एक होटल के सामने लंबे समय से खड़े होने से गिरकर हुई। इस दौरान दोनों श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई है।
कुबेरेश्वर धाम में दो लोगों की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान चतुर सिंह (50 वर्ष), निवासी पंचवेल, गुजरात और ईश्वर सिंह (65 वर्ष), निवासी रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। बता दें, मंगलवार को भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, कुल मृतकों की संख्या अब 4 हो गई है।
बता दें, कुबेरेश्वर धाम में बुधवार को कांवड़ यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान चतुर सिंह पिता भूरा 50 साल पांचवल गुजरात, दूसरा ईश्वर सिंह 65 साल रोहतक हरियाणा के निवासी के रूप में हुई है। जिला अस्पताल के मर्चुरी में मृतकों के शव को रखा गया है।
बीते 2 दिनों में 4 लोगों की हुई मौत
मालूम हो कि इससे पहले मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में दो महिलाओं की मौत हो गई थी। जिनकी पहचान हो गई है। इनमें से जसवंती बेन पति चंदू भाई उम्र 56 वर्ष है। जो गुजरात के राजकोट स्थिम ओम नगर से है। वहीं, दूसरी महिला संगीता गुप्ता पति मनोज गुप्ता उम्र 48 वर्ष। जो उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद से है। बता दें, बीते दो दिनों में कुबेरेश्वर धाम में 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
Created On :   6 Aug 2025 11:22 PM IST