- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Jammu Kashmir Encounter between terrorists and security forces in Kangan Pulwama Mobile internet services snapped
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलवामा: सुरक्षाबलों ने IED एक्सपर्ट समेत जैश के तीन आतंकियों को किया ढेर, मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

हाईलाइट
- पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
- मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं
डिजिटल डेस्क, पुलवामा। कोरोना संकट के दौर में भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं भारतीय सेना भी लगातार इन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बुधवार को फिर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने आईईडी एक्सपर्ट समेत जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। घटनास्थल से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलवामा में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।
#UPDATE Three terrorists have been neutralised in the encounter that broke out between terrorists & security forces in Kangan area of Pulwama, earlier today. Arms and ammunition recovered. More details awaited: J&K Police (Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/IgMbGMcKGA pic.twitter.com/qUb0D4eKDO
— ANI (@ANI) June 3, 2020
ढेर किए गए तीन में से एक पाकिस्तानी आतंकी
दरअसल आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा के कंगन इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद पूरे इलाके को घेर कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया, एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकवादी जैश-ए-मोहममद से ताल्लुक रखते थे। इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकी है, जिसका नाम फौजी बाबा है। बता दें कि, 28 मई को पुलवामा में IED से भरी एक कार जब्त की गई थी उसमें इस आतंकी की बहुत बड़ा हादसा करने की मंशा थी।
आज सुबह एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए, ये तीनों जैश-ए-मोहममद से ताल्लुक रखते थे। इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकवादी है, इसका नाम फौजी बाबा है। 28मई जो IED मिली थी उसमें इसकी बहुत बड़ा हादसा करने की मंशा थी: विजय कुमार, IG जम्मू-कश्मीर पुलिस pic.twitter.com/aXzQY8Vz68
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2020
त्राल में मुठभेड़ के दौरान मारे गए दो आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की थी।
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
नौशेरा में तीन आतंकी ढेर
इससे पहले सोमवार को सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। ये सभी आतंकी एलओसी के पास घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं कुलगाम में शनिवार सुबह यानी 30 मई को सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच मुठभेड़ हुई थी। यहां के वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर किया था। घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे। कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, ऑपरेशन जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के वानपोरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकवादी
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना - पुलिस की डकैतों से मुठभेड़ ,50 हजार के इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: घाटी में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों की मौत : पुलिस