Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन महादेव, 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन महादेव, 3 आतंकी ढेर
  • जम्मू-कश्मीर में 'ऑपरेशन महादेव' जारी
  • सेना को मिली बड़ी कामयाबी
  • जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना के जवानों ने 3 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन महादेव (Operation Mahadev) के तहत की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ श्रीनगर के हरवाना के लिडवास इलाके में हुई है। फिलाहल सेना ने इलाके को अच्छे से सील कर दिया है। इसी के साथ, तलाशी अभियान जारी है।

'ऑपरेशन महादेव'

लिडवास के सामान्य क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन महादेव पर भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि एक भीषण गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है।

संयुक्त अभियान जारी

अधिकारियों ने जानकारी दी कि, सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान जारी है। सेना ने मुलनार के जंगलों को हर तरफ से घेर लिया है। बताया जा रहा है कि सेना को आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने जवाबी फायरिंग की और 3 आतंकियों को मार गिराया।

Created On :   28 July 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story