भारत-अमेरिका संबंध: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर की पोस्ट

- ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन -मोदी
- सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी
- ट्रंप ने कहा मैं मोदी के साथ हमेशा मित्रवत रहूँगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-अमेरिका संबंधों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा की है, इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
आपको बता दें इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कई महत्वपूर्ण बयान दिए। ट्रंप ने अपने बयान में कहा मैं मोदी के साथ हमेशा मित्रवत रहूँगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कोई विशेष संबंध है। (राष्ट्रपति ट्रंप से "भारत को खोने" संबंधी उनके ट्रुथ सोशल पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर) "जैसा कि आप जानते हैं, मेरी (भारतीय प्रधानमंत्री) मोदी के साथ बहुत अच्छी बनती है। वह कुछ महीने पहले यहाँ आए थे, हम रोज़ गार्डन गए थे।
आपको बता दें अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने के सख्त रवैए अब नरम पड़ते जा रहे है। ट्रंप की टैरिफ नीति के बाद भारत और अमेरिका दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई। और दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिला। टैरिफ को लेकर ट्रंप लगातार भारत पर निशाना साध रहे थे। लेकिन चीन में आयोजित दो दिवसीय एससीओ समिट के बाद ट्रंप के तेवर नरम पड़े। इससे एक दिन पहले ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, लगता है कि हमने भारत और रूस को गहरे, अंधकारमय चीन के के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो। ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि, लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। ट्रंप ने अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की तस्वीर भी साझा की है।
एससीओ समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन, भारतीय प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र एक साथ नजर आए। तीनों नेताओं की एक साथ तस्वीर ने पूरी दुनिया की नजर एससीओ मंच की ओर खींची आई। ट्रंप को दुनियाभर में तीखी आलोचना का शिकार होना पड़ा। खुद उनके अपने देश में कई नेताओं, पत्रकार, विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने भारत पर टैरिफ को लेकर ट्रंप का घेराव किया।
Created On :   6 Sept 2025 12:07 PM IST