Shubhanshu Shukla In Lucknow: हाथों में तिरंगा और आखों में गर्व, एयरपोर्ट पर शुभांशु शुक्ला का जोरदार स्वागत, स्पेस मिशन पूरा कर पहली बार पहुंचे लगनऊ

- शुभांशु शुक्ला पहुंचे लखनऊ
- एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
- डिप्टी सीएम भी हवाई अड्डे पर रहे मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुभांशु शुक्ला हाल ही में आसमान की बुलंदियों को छू कर वापस लौटे हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से मिशन पूरा कर ग्रुप कैप्टन पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। सोमवार सुबह करीब 8:15 बजे हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी एयरपोर्ट पहुंचे और शुभांशु को गुलदस्ता दे कर उनका अभिनंदन किया। इसके अलावा यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी और मेयर सुषमा खर्कवाल भी वहां मौजूद थे। स्कूल के बच्चों में भी जोरदार उत्साह देखने को मिला। शुभांशु शुक्ला के अपने होमटाउन आने की खबर सुन कर स्कूल के बच्चे एयरपोर्ट के बाहर हाथों में देश का झंडा लिए खड़े नजर आए।
#WATCH लखनऊ (यूपी): भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत किया गया।उनके साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। pic.twitter.com/WGPKxmC8u2— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
'शुभांशु ने दिखाई दुनिया को राह'
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लखनऊ एयरपोर्ट आने पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है। हम सभी अपने बेटे का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं और शुभांशु शुक्ला ने दुनिया को राह दिखाई है। ऐसे मौके पर यूपी सरकार ने भी उनके सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है। शहर में विभिन्न स्थानों पर उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
भूपेंद्र चैधरी ने जाहिर की अपनी खुशी
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि शुभांशु शुक्ला ने जिस तरह से हमारे देश का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाई है और अंतरिक्ष में भारत की ताकत के प्रतीक के रूप में खड़े हैं, उससे हम सभी प्रसन्न हैं, पूरा प्रदेश खुशी से भरा है।
Created On :   25 Aug 2025 9:19 AM IST