Rajasthan School Roof Collapsed: झालावाड़ के पिपलोदी गांव पहुंचीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों के परिवार से की मुलाकात, बोलीं- दुख की घड़ी में हम साथ

- पिपलोदी पहुंची वसुंधरा राजे
- पीड़ित परवारों से मिलीं पूर्व सीएम
- परिजनों से साझा किया दुख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे झालावाड़ के पिपलोदी पहुंचीं। उन्होंने स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों के परिवार से शनिवार (26 जुलाई) को मुलाकात की। जिन परिवारों ने अपने मासूम बच्चे खोए हैं उन्होंने पूर्व सीएम से काफी देर बातचीत भी की। वसुंधरा राज ने कहा कि इस दुख की घटी में सभी एक साथ हैं। कल (25 जुलाई) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुछ घोषणाएं की हैं जिन पर जल्द से जल्द काम किया जाएगा। आपको बता दें कि, शुक्रवार को झालावाड़ के एक सरकारी स्कूल की छत के अचानक से गिर जाने के चलते 7 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, दर्जन भर छात्र घायल हुए।
'हम सभी एक साथ हैं'
वसुंधरा राजे ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी एकजुट हैं। मुख्यमंत्री ने कल कुछ घोषणाएं की हैं और हम उन पर अमल करेंगे। हम शिक्षा, राशन जैसे मुद्दों पर काम करेंगे। हम गांव की स्थिति सुधारने के लिए एक समीक्षा बैठक करेंगे।
#WATCH | Jhalawar | Former Rajasthan CM and senior BJP leader Vasundhara Raje says, "Everyone has united in this time of grief. There are some things that the Chief Minister announced yesterday, and we will follow up on them. We will work out issues like education, ration... We… https://t.co/h3f1NCtBCZ pic.twitter.com/Voi0LVjNVG
— ANI (@ANI) July 26, 2025
अधिकारियों को दिए गए थे निर्देश
सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।
Created On :   26 July 2025 3:41 PM IST