पहलगाम आतंकी हमला: 'आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ रहेंगे...', सपा नेता अखिलेश यादव ने एक बार फिर समर्थन की बात दोहराई

- अखिलेश यादव ने एक बार फिर समर्थन की बात दोहराई
- कहा- आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ रहेंगे
- भाजपा सरकार सपा नेताओं को फंसा रही- अखिलेश यादव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार रात को एयर स्ट्राइक की है। अब इस पूरे मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने दो टूक कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए उनकी पार्टी केंद्र सरकार के साथ है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग फिर होना तय हुआ है, जो हमारी पार्टी से सुझाव होगा, वह देंगे। सजग रहते हुए ही सीमा की सुरक्षा हो सकती है। सरकार जो फैसला लेना चाहे, ठोस कदम उठाना चाहे आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए, हमारी पार्टी सरकार के साथ है। अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की सुरक्षा को लेकर कोई चूक, कोई स्वीकार नहीं कर सकता है। हमें अपनी सेना और सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है। उन्हीं की वजह से हम सुरक्षित माहौल में रह पा रहे हैं।
भाजपा सरकार सपा नेताओं को फंसा रही- अखिलेश यादव
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग कहते थे कि अब नए तरीके का युद्ध है और इसमें फौज की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका परिणाम यह हुआ कि 'अग्निवीर' जैसी व्यवस्था लागू हुई थी, जो स्थायी नहीं है, लेकिन वे ही लोग अब परंपरागत तरीकों को क्यों अपना रहे हैं? उन्होंने कहा कि कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर एक है। कौन आजादी दे रहा है? जब आप विधानसभा में बोल देंगे ठोक दो, तो यही होगा।
सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार सपा नेताओं को फंसा रही है। आजम, रमाकांत, इरफान को पुराने मामलों में फंसाया है। गायत्री प्रजापति भी जेल में हैं। उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आउटगोइंग सीएम हैं, इसलिए अन्याय ज्यादा हो रहा है। यह वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए हम सब मिलकर इस सरकार को हटाने का काम करेंगे।
Created On :   7 May 2025 9:10 PM IST