Bihar Politics: हार का डर या पार्टी से नाराजगी? विधानसभा चुनाव से पहले 12 विधायक छोड़ देंगे JDU का साथ? पार्टी में बढ़ी हलचल!

हार का डर या पार्टी से नाराजगी? विधानसभा चुनाव से पहले 12 विधायक छोड़ देंगे JDU का साथ? पार्टी में बढ़ी हलचल!
  • बिहार की राजनीति में बढ़ी हलचल
  • SIR को लेकर विपक्ष में गुस्सा
  • लगातार बयानबाजी का सिलसिला जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में सियासी हलचल तेज है। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियों ने अपनी रणनीतियों पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। अक्सर देखा जाता है कि जब भी किसी राज्य में चुनाव की तारीख नजदीक आती है तो राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा बिहार में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में एक ओर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विवाद जारी है, तो दूसरी तरफ विपक्षी दल आरजेडी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। आरेडी की ओर से लगातार बयान देने का सिलसिला जारी है। इस बीच आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। प्रवक्ता का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के करीब 12 विधायक पार्टी से नाता तोड़ देंगे। नेता ने इसके पीछे की वजह एसआईआर को बताया है।

आरजेडी का बड़ा दावा

मृत्युंजय तिवारी का दावा है कि जेडीयू के लगभग 12 नेता चुनाव से पहले पार्टी छोड़ देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह एसआईआर को लेकर जरा भी खुश नहीं हैं। आरजेडी नेता ने कहा, हर विधानसभा क्षेत्र से 25,000 से लेकर 30,000 मत कट गए हैं। ऐसे में विधायकों के मन में हार न जाने का खौफ ने घर कर लिया है। विधायकों के ऊपर जीतने का दबाव बना हुआ है।

इसके अलावा मृत्युंजय तिवारी का यह भी कहना है कि जो विधायक जेडीयू से बाहर निकलेंगे वह महागठबंधन के पास की आएंगे। नेता ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा, चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी। ऐसे में विधायक हमारे पास की आएंगे।

डर में नीतीश सरकार?

आरजेडी प्रवक्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री नतीश कुमार को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जानते हैं कि सच्चाई क्या है। इसलिए वह चुप-चाप बैठे हुए हैं।

एसआईआर को लेकर विवाद जारी

बिहार में इस वक्त सबसे ज्यादा विवाद एसआईआर को लेकर हो रहा है। INDI गठबंधन लगातार सरकार पर निशाना साधने में लगा हुआ है। सहयोगी दलों के नेता इस मुद्दे को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं। संसद और बिहार विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन भी देखने को मिले। विपक्ष की मांग है कि संसद में एसआईआर पर चर्चा के लिए उन्हें समय दिया जाए। इसी के साथ, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर भी बात करने का टाइम मिले।

Created On :   6 Aug 2025 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story