Karnataka Government: कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने अपने करीबी मंत्री केएन राजन्ना से इस्तीफे की मांग, पार्टी से हटकर दिया था बयान

कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने अपने करीबी मंत्री केएन राजन्ना से इस्तीफे की मांग, पार्टी से हटकर दिया था बयान
  • राहुल गांधी के मुद्दे से भटके कर्नाटक कांग्रेस सरकार मंत्री
  • सीएम सिद्धारमैया ने इस्तीफे की मांग
  • बीजेपी ने विधानसभा में किया हंगामा

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने करीबी मंत्री केएन राजन्ना को इस्तीफा देने को कहा गया है। इसके बाद से राज्य की राजनीति हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं क्योंकि उनका इस्तीफा मायने रखता है। इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने की है। ये खबर बाहर आने से पहले सीएम से मंत्री ने विधानसभा में मुलाकात भी की थी। इस दौरान भी यह मामला उठा था और विपक्ष (बीजेपी) ने सदन में हंगामा किया था। भाजपा ने सरकार से जवाब मांगा था कि अचानक मंत्री का इस्तीफा क्यों किया जा रहा है? सरकार को इसके बारे में जवाब देना चाहिए। केएन राजन्ना सिद्धारमैया सरकार में सहकारिता मंत्री हैं।

एक लाख वोटों की हुई चोरी

जानकारी के मुताबिक, केएन राजन्ना ने राहुल गांधी के वोटर लिस्ट मुद्दे वाले मामले पर अपनी अलग राय रखी थी। राहुल गांधी ने बीते हफ्तें कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा था कि एक लाख वोटों की चोरी हुई हैं। इस पर मंत्री ने सवाल करते हुए कहा था कि यदि कर्नाटक में ऐसा हुआ है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार को भी लेनी होगी। उन्होंने आगे कहा था कि प्रदेश में भी वोटर लिस्ट रिवीजन कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था। अगर पहले ही प्रदेश सरकार इस मामले पर नजर बनाए होती तो ये समस्या ही नहीं होती।

केएन राजन्ना ने वोटर लिस्ट संशोधन के लेकर क्या कहा?

केएन राजन्ना के बायन को पार्टी की रणनीति के विपरीत बताया गया है। डीके शिवकुमार ने खेमे ने राजन्ना के इस बयान पर पलटवार किया था और आखिर में हाईकमान ने भी सिद्धारमैया को एक्शन लेने को कहा है। मंत्री ने अपने बयान में कहा, "यह याद रखना चाहिए कि कर्नाटक में वोटर लिस्ट में संशोधन हमारी सरकार के दौर में ही हुआ। तब हमारी पार्टी ने आंखें क्यों बंद कर ली थी। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई हैं, लेकिन यह और चिंता की बात है कि यह सब हमारी नाक के नीचे हुआ"

Created On :   11 Aug 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story