Rahul Gandhi Darbhanga Visit: राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास में प्रोग्राम करने की अनुमति ना मिलने पर जेडीयू सांसद का बयान, कहा- 'बिहार में किसी पर कोई प्रतिबंद नहीं है'

राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास में प्रोग्राम करने की अनुमति ना मिलने पर जेडीयू सांसद का बयान, कहा- बिहार में किसी पर कोई प्रतिबंद नहीं है
  • राहुल गांधी दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे
  • राहुल गांधी को रोका तो कांग्रेस ने दिया जवाब
  • जेडीयू सांसद संजय झा ने भी दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार के दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता गुरुवार (15 मई) को अंबेडकर छात्रावास में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम के लिए दरभंगा पहुंचे थे। लेकिन कार्यक्रम स्थल को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, प्रशासन ने राहुल गांधी को अंबेडकर कल्याण छात्रावास के बजाय टाउन हॉल में कार्यक्रम करने की इजाजत दी थी। इसके बावजूद उन्होंने कल्याण छात्रावास में ही कार्यक्रम करने की रट लगाई हुई थी। इसको लेकर ही जेडीयू नेता ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि, छात्रावास में राजनीति बैठक की जाती है, उनको टाउन हॉल क्लब में बैठने की अनुमति दे दी गई थी, तो वहां जाना चाहिए था।

जेडीयू सांसद संजय झा का क्या है कहना?

राहुल गांधी के जबरदस्ती छात्रावास में घुसने को लेकर जेडीयू सांसद संजय झा ने प्रतिक्रिया दी है। उनहोंने कहा है कि, 'क्या किसी छात्रावास में राजनीतिक बैठक की जाती है? उन्हें प्रशासन द्वारा वहां(दरभंगा के) टाउन हॉल क्लब में बैठक करने की अनुमति दे दी गई थी। उन्होंने(कांग्रेस) जहां के लिए अनुमति मांगी थी वहां के लिए अनुमति दे दी गई। वे(राहुल गांधी) राजनीति कर रहे हैं। बिहार में किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं है।'

राहुल गांधी ने कहा- मुझे रोक नहीं पाएंगे

राहुल गांधी ने अंबेडकर छात्रावास में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि, 'आपको एक साथ खड़ा होना है। बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाई क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है। हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी। वे लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं।'

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा है कि, 'कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा, "राहुल गांधी जद्दोजहद और तहरीक के इंसान हैं। वे संघर्षशील इंसान हैं जो किसी आंधी-तूफान के आगे रुकते नहीं हैं। हमने प्रयास किया था कि हमें जाने दिया जाए क्योंकि हम वहां केवल संवाद करेंगे लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया।'

Created On :   15 May 2025 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story