सरकार पर प्रहार: SIR को लेकर सियासी बयानबाजी जारी, अब कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार को घेरा, कहा- मताधिकार का प्रयोग करने में लोगों को मुश्किल..',

- एसआईआर पर घमासान
- विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
- जेडीयू ने रखा अपना पक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून सत्र जारी है। इस दौरान संसद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा न करवाई जाने पर विपक्ष नाराज है। INDI गठबंधन की मांग है कि एसआईआर के मुद्दे पर बहस होनी चाहिए। लेकिन सरकार लगातार इस चीज का तर्क दे रही है कि वह इस मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं करवा सकती। यही वजह है कि विपक्ष आए दिन संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहा है। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव पास आता जा रहा है वैसे-वैसे, एसआईआर को लेकर सियासी बयानबाजी भी बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने गुरुवार (1 अगस्त) को सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गरीबों से जिस तरह दस्तावेजों की मांग की जा रही है, यह चीज बेहद असंवेदनशील और गरीब विरोधी है। वहीं, जेडीयू सांसद संजय झा ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग ने कोई भी गड़बड़ी में सुधार करवाने का समय दिया है। सांसद ने सवाल भी उठाया कि विरोध किस बात का विरोध कर रहे हैं?
सरकार पर निशाना
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि गरीब लोगों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जिस तरह से तरह-तरह के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, वह बेहद असंवेदनशील और गरीब विरोधी है। लोगों को अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग करने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जनता के प्रतिनिधि होने के नाते हम सदन में लोगों की मजबूरियों और समस्याओं को उठाना चाहते हैं, लेकिन अंदर हमें तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं करा सकती। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई मुद्दा है जिस पर हम सदन में चर्चा नहीं कर सकते।
जेडीयू सांसद ने रखा अपना पक्ष
JDU सांसद संजय झा ने SIR को लेकर विपक्ष के विरोध पर कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वही लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कीजिए, संविधान ने चुनाव कराने, वोटर लिस्ट में संशोधन करने का काम चुनाव आयोग को ही दिया है। ऐसा पहले भी हुआ है। चुनाव आयोग ने तो समय भी दिया है कि अगर आपको लगता है कि कुछ गड़बड़ हुई है तो आकर उसे ठीक करवा लीजिए। फिर ये लोग विरोध किस बात पर कर रहे हैं?
Created On :   1 Aug 2025 12:44 PM IST