Gujarat Bridge Accident: गुजरात पुल हादसे में बढ़ा मृतकों का आंकड़ा, 14 लोगों की मौत, केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला

गुजरात पुल हादसे में बढ़ा मृतकों का आंकड़ा, 14 लोगों की मौत, केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला
  • गुजरात पुल हादसे में 14 लोगों की मौत
  • पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
  • केजरीवाल ने भूपेंद्र पटेल सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, वडोदरा। गुजरात के बडोदरा में महिसागर नदी पर बना ब्रिज का हिस्सा बुधवार की सुबह ढह गया। हादसे के दौरान कई गाड़ियां ब्रिज के ऊपर से गुजर रही थीं। पुल के टूटने पर पांच गाड़ियां नदी में गिर गईं। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 8 लोगों को बचा लिया गया। अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड की टीमें बचाव अभियान में लगी हैं।

दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से लिंक करता है ब्रिज

दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाला यह ब्रिज 45 साल पुराना है। इसके टूट जाने की वजह से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे शहरों से सौराष्ट्र पहुंचने में अधिक समय लगेगा। हादसे पर दुख जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को पचास हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

इस हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन अरविंद केजरीवाल राज्य की सत्ताधारी बीजेपी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने इस मामले की जांच कराने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'गुजरात में हुआ ये हादसा बेहद दुखद और पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।'

उन्होंने राज्य की भूपेंद्र पटेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'लेकिन इस समय एक अहम सवाल भी पूछना ज़रूरी है - पिछले 30 सालों से गुजरात की सत्ता में बैठी BJP क्या ये बताएगी कि बार-बार ऐसे घटिया और जानलेवा पुल गुजरात में कैसे बन रहे हैं, जो भरभराकर गिर जाते हैं? सत्ता के संरक्षण में हो रही इस लापरवाही और भ्रष्टाचार की कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। इस दुर्घटना के ज़िम्मेदार चाहे कितने भी प्रभावशाली और रसूखदार लोग क्यों न हों, उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। तभी हम भविष्य में ऐसे हादसों को रोक पाएंगे और मासूम लोगों की जान बचा पाएंगे।'

Created On :   9 July 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story