India-Pakistan: 'पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार', प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में बोले केसी त्यागी

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार, प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में बोले केसी त्यागी
  • ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को पीएम ने देश को संबोधित किया
  • एक दिन बाद मंगलवार आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी
  • सैनिकों का बढ़ाया हौसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम देश को संबोधित किया। इसके एक दिन बाद सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए वह पंजाब के आदमपुर एयरफोर्स बेस पहुंचे। जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत किसी भी चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देश की सेना के शौर्य की जमकर प्रशंसा की थी और साथ पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर उसकी तरफ से फिर से कोई कायराना हमला होता है तो भारत परमाणु अटैक के ब्लैकमेल में नहीं फंसेगा और मुंहतोड़ जवाब देगा। संबोधन के ठीक एक दिन बाद मंगलवार को पीएम सैनिकों का हौसला बढ़ाने आदमपुर पहुंचे। पीएम ने जवानों को भी संबोधित किया।

पूर्व राज्यसभा सांसद के.सी. त्यागी ने कहा, "संघर्ष के समय में प्रधानमंत्री के साथ पूरा देश खड़ा हुआ। भारत की स्वायत्तता और सार्वभौमिकता के लिए उन्होंने जो भी फैसले लिए, वे सराहनीय हैं। देश पीएम के नेतृत्व में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

उन्होंने कहा, "भारतीय सेना पर हमें गर्व है और पूरा विश्वास है। सेना कई बार अपनी क्षमता, साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर चुकी है। चाहे 1965 की जंग हो, 1971 की जंग हो या फिर पुलवामा का बदला। हर बार हमारी सेना ने दुश्मन को पटखनी दी है। हाल में पाकिस्तान के साथ जो संघर्ष हुआ उसमें भी हमारी सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया और दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा।"

के.सी. त्यागी ने कहा कि यह समय भारतीय सेना के साथ एकजुटता दिखाने और उनके पराक्रम और शौर्य को और हौसला देने तथा बढ़ाने का है। यह वक्त आपसी विवाद का नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं शरद पवार के बयान से पूर्णतया सहमत हूं जिन्होंने पूरे राष्ट्र से पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष में देश और सेना के साथ खड़े होने की अपील की है।"

गत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। भारत ने इस हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। आतंकवादियों के ठिकाने ध्वस्त होने से बौखलाए पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से भारत के सीमावर्ती इलाकों पर हमले शुरू कर दिए। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से लगभग हर ड्रोन अटैक को आसमान में ही विफल कर दिया था। गत 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया।

Created On :   14 May 2025 4:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story