Jagdeep Dhankhar Bungalow Update: जगदीप धनखड़ ने 42 दिन बाद छोड़ा उपराष्ट्रपति आवास, टाइप-8 बंगला मिलने तक अभय चौटाला के फॉर्महाउस में रहेंगे

जगदीप धनखड़ ने 42 दिन बाद छोड़ा उपराष्ट्रपति आवास, टाइप-8 बंगला मिलने तक अभय चौटाला के फॉर्महाउस में रहेंगे
  • जगदीप धनखड़ ने खाली किया सरकारी आवास
  • मानसून सत्र के पहले दिन छोड़ा था उपराष्ट्रपति का पद
  • विपक्ष ने लगाया था हाउस अरेस्ट का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे के 42 दिन बाद सोमवार शाम को उपराष्ट्रपति आवास छोड़ दिया है। पूर्व उपराष्ट्रपति अब दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित अभय चौटाला के फॉर्महाउस में रहेंगे। इंडियन नेशनल लोकदल चीफ अभय चौटाला ने मीडिया को बताया कि उनके परिवार के धनखड़ के साथ पुराने संबंध रहे हैं। ऐसे में हमने उनसे हमारे फॉर्म हाउस में रहने के लिए अपील की, जिसे उन्होंने मान लिया।

बता दें कि धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से वे पब्लिकली कहीं नजर नहीं आए थे। इस दौरान विपक्ष ने उन पर हाउस अरेस्ट जैसे कई बड़े आरोप लगाए थे। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह से सवाल किया था कि मुझे उनकी (जगदीप धनखड़) चिंता हो रही है। इस्तीफे के बाद से हमें उनकी कोई जानकारी नहीं है। पहले मैंने 'लापता लेडीज' के बारे में सुना था, लेकिन पहली बार है जब 'लापता' उपराष्ट्रपति के बारे में सुन रहा हूं।

वहीं सिब्बल के सवाल पर शाह ने कहा था कि बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है। किसी को इस मुद्दे को ज्यादा खींचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। बता दें कि धनखड़ अभय चौटाला के फार्महाउस में तब तक रहेंगे, जब तक उन्हें टाइप-8 सरकारी बंगला आवंटित नहीं कर दिया जाता।

Created On :   1 Sept 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story