बिहार विधानसभा चुनाव 2025: JDU ने जारी की दूसरी लिस्ट, 44 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर, देखें सूची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को अपनी दूसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 44 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। दूसरी सूची में 9 महिला प्रत्याशियों का भी नाम शामिल है। मालूम हो कि, जेडीयू की पहली सूची में 57 कैंडिडेट्स को टिकट दिया गया था।
यह भी पढ़े -बिहार में NDA की सीट शेयरिंग पर लगी मुहर, बीजेपी-जेडीयू समेत अन्य दल इतनी सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार
यह भी पढ़े -बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 71 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर, विजय कुमार सिन्हा को कहां से मिला टिकट?
44 उम्मीदवारों को मिला मौका
JDU ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की है। पार्टी ने वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह ऊर्फ रिंकू सिंह, सिकटा से समदर्शी वर्मा, नरकटिया से विशाल साह, केसरिया से शालिनी मिश्रा, सिवहर से कविता गुप्ता, सुरसंड से राजेश रंजन, रननीसैदपुर से पंकज मिश्रा, हरलाखी से सुधांशु शेखर, बासोपट्टी से नीलम देवी, फुलपरास से सतीश साह, लौकहा से सतीश साह, निर्मली से अभिनेश प्रसाद यादव, पिपरा से सुभाष कुमार, सुपौल से नीरज प्रसाद यादव, त्रिवेणीगंज (अ.जा.) से सान्नो रानी सरदार, राघोपुर (अ.जा.) से अजित कुमार सिद्धार्थ, अररिया से अब्दुल सत्तार, जकीगंज से विजय आलोक, अमौर से गोपाल यादव और रूपौली से कालाचंद मंडल को टिकट दिया गया है।
धमदाहा से लेसी सिंह, कदवा से दुलालचंद गोस्वामी, मनिहारी (अ.जा.) से शंभु सुमन, बरारी से विजय सिंह निवाद, गोपालपुर से बुला मंडल, सुल्तानगंज से ललित नारायण मंडल, कहलगांव से शुभनाथ मुकेश, अमरपुर से जयंत राज, धोरैया (अ.जा.) से मनोज कुमार, बेलहर से मनोज यादव, चेहराकलां से जामा खान, करगहर से बशिष्ठ सिंह, काराकाट से महादेव सिंह, नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी, कुर्था से पप्पू कुमार वर्मा, जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसादी, घोसी से रघुराज कुमार, नवीनगर से चेतन आनंद, रफीगंज से प्रमोद कुमार सिंह, हिसुआ से रजनीकांत सिंह, वारिसलीगंज से मीना देवी, झाझा से दामोदर रावत और चकाई से सुमित कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
Created On :   16 Oct 2025 11:16 AM IST