दिल्ली शराब घोटाला मामला: आलू, पूड़ी और आम खाकर बेल लेने की कोशिश में अरविंद केजरीवाल, खाने पर ईडी ने क्यों उठाए सवाल?

आलू, पूड़ी और आम खाकर बेल लेने की कोशिश में अरविंद केजरीवाल, खाने पर ईडी ने क्यों उठाए सवाल?
  • केजरीवाल खा रहे हैं आम और मिठाई
  • ईडी ने केजरीवाल को बेल नहीं देने को कहा
  • केजरीवाल पहले से ही हैं डायबिटीज पेशेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। ऐसे में वह जेल से बाहर निकालने के लिए दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल किए हैं। जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई। जानकारी के मुताबिक, अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी दलील रखते हुए कहा कि केजरीवाल जेल में जानबुझ कर मीठी चीजे खा रहे हैं। ताकि, उन्हें बेल मिलने में आसानी हो। ईडी ने कहा कि केजरीवाल जेल में पूड़ी-आलू, आम और मिठाई खा रहे हैं। कुछ दिन पहले केजरीवाल ने अदालत में बेल की याचिका दायर की थी। जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरंतर अपने चिकित्सक के संपर्क में रहना चाहते हैं।

सीएम केजरीवाल की याचिका पर ईडी के वरिष्ठ वकील ने कहा, 'केजरीवाल का डाइट चार्ट मिला है। जिसके मुताबिक केजरीवाल आम और मिठाइयां खा रहे हैं। हमने पहले ही अदालत को बताया है कि केजरीवाल जानबूझ कर मीठा खाना खा रहे हैं। यह जानते हुए कि डायबिटीज पेशेंट के लिए मीठा खाना ठीक नहीं होता है।'

वहीं, केजरीवाल के वकील ने अपना तर्क रखते हुए कहा, 'ईडी इसलिए केजरीवाल के खानपान को मुद्दा बना रही है ताकि, उन्हें का खाना देने से रोका जा सके। वह जो कुछ भी खा रहे हैं वह चिकित्सकों द्वारा दिया गया डाइट है।'

शुक्रवार को होगी सुनवाई

अदालत ने गुरुवार को दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई शुक्रवार को 2 बजे होगी। तब तक अदालत ने केजरीवाल का डाइट चार्ट और मेडिकल रिपोर्ट जेल प्रशासन को सौंपने को कहा है।

Created On :   18 April 2024 12:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story