Maharashtra Assembly Election 2024 News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर शरद पवार ने किया बड़ा दावा, कहा- 288 में से 160 सीटों पर जीतने की गांरटी

- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर हलचल
- शरद पवार ने किया बड़ा दावा
- सीएम फडणसीन ने किया पवार के बयान का पलटवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल देखने को मिल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के चीफ शरद पवार ने आज शनिवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जब वे दिल्ली में थे तो उनसे मिलने के लिए दो व्यक्ति आए थे और उनसे कहा कि चुनाव में विपक्षी दलों को 288 सीटों में से 160 मिल रही है। ये जानकारी उन्होंने नागपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान दी है।
राहुल गांधी से भी करवाया परिचय
शरद पवार ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी इस बारे में जानकारी दी गई थी और उन दो लोगों का परिचय भी करवाया गया था। हालांकि, राहुल ने इस बात को अनदेखी कर दी और सुझाव दिया कि उन्हें ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। साथ ही उन्होंने (राहुल) कहा कि सीधे जनता के बीच में जाना चाहिए। बता दें कि उन्होंने ये खुलासा ऐसे समय में किया है, जब कांग्रेस सांसद ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने के आरोप लगाए हैं।
एनसीपी-एससीपी चीफ ने कहा, "मुझे याद है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले, दो लोग दिल्ली में मुझसे मिलने आए थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में से हम आपको 160 सीटों की गारंटी देते हैं। मैं हैरान था, सच कहूँ तो मुझे चुनाव आयोग पर कोई शक नहीं था।"
पवार के दावे पर सीएम फडणवीस ने किया पलटवार
इस बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सवाल करते हुए कहा, "पवार जी यह खुलासा राहुल गांधी के दावों के बाद क्यों कर रहे हैं? पहले तो उन्होंने गांधी के ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों का समर्थन नहीं किया था। भारत में चाहे जो भी हो, चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होते हैं। गांधी कहानियां सुनाते हैं जो सलिम-जावेद की स्क्रिप्ट जैसी लगती हैं और पवार जी की बातें भी उसी स्क्रिप्ट का हिस्सा लगती हैं।"
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि सहयोगी शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर विजय हुई थी। बीजेपी ने भारी सीटों पर जीतने के बाद देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया था।
Created On :   9 Aug 2025 9:02 PM IST