Jagdeep Dhankhar Resignation: 'ये उनकी और सरकार की इच्छा, हमारा कोई लेना देना नहीं..', जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

ये उनकी और सरकार की इच्छा, हमारा कोई लेना देना नहीं.., जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
  • उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर कांग्रेस का रिएक्शन
  • खड़गे बोले- इससे हमारा कोई वास्ता नहीं
  • रेजिग्नेशन पर संजय राउत ने भी दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़े के इस्तीफा देने के बाद से राजनीतिक गलियारों में तूफान मच गया है। विपक्ष यह मानने को ही तैयार नहीं है कि धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य के चलते पद छोड़ा है। इस मामले पर नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि यह धनखड़ की इच्छा है। इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि उपराष्ट्रपति की सेहत बिलकुल ठीक है। परदे के पीछे कुछ और ही राजनीति चल रही है।

खड़गे की प्रतिक्रिया

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये उनकी इच्छा है और सरकार की इच्छा है कि इस इस्तीफे को स्वीकार करना है कि नहीं। इससे हमारा कोई वास्ता नहीं है।

संजय राउत ने क्या कहा?

शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने धनखड़ के इस्तीफे पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में अभी कोई बात नहीं कर सकता हूं। लेकिन परदे के पीछे कुछ हो रहा है। बड़ी राजनीति हो रही है। दिल्ली में राष्ट्रीय राजनीति में परदे के पीछे कुछ ऐसी बातें हो रही हैं जो जल्दी सामने आ जाएगी। उपराष्ट्रपति का इस्तीफा वह कोई साधारण घटना नहीं है। उनकी हेल्थ का जो कारण दिया है मैं उसे मानने को तैयार नहीं हूं। वह बहुत स्वस्थ्य हैं। खुशमिजाज आदमी हैं। उपराष्ट्रपति मैदान छोड़ने वालों में से नहीं हैं। हमारे उनसे मतभेद हो सकते हैं लेकिन वह मैदान छोड़ने वालों में से नहीं हैं। वो लड़ने वालों में से हैं।

Created On :   22 July 2025 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story