PM Modi Bengal Visit: 'बंगाल में विकास के लिए TMC का सत्ता से हटना जरूरी', ममता सरकार पर पीएम मोदी का तीखा हमला

बंगाल में विकास के लिए TMC का सत्ता से हटना जरूरी, ममता सरकार पर पीएम मोदी का तीखा हमला
  • पीएम मोदी ने बंगाल में किया 5400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
  • अपने संबोधन में सत्ताधारी टीएमसी पर साधा निशाना
  • युवाओं के पलायन को बताया बड़ी समस्या

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पं. बंगाल के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए सत्ताधारी टीएमसी को राज्य के विकास में बड़ी बाधा बताया। पीएम ने कहा कि बंगाल बदलाव और विकास चाहता है, लेकिन राज्य सरकार विकास के रास्ते में दीवार बनकर खड़ी है। प्रधानमंत्री ने यहां दुर्गापुर में 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

ममता सरकार बंगाल के विकास में रुकावट

पीएम मोदी ने ममता सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, वह बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है। जिस दिन ये दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की रफ्तार पकड़ लेगा। उन्होंने दोहराया कि 'TMC की सरकार जाएगी, तभी असली परिवर्तन आएगा।'

5400 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास की जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी ने पं. बंगाल के लिए एक समृद्ध और विकसित भविष्य का सपना देखा है और ये परियोजनाएं उसी सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है।

पलायन पर जताई चिंता

अपनी स्पीच में पीएम मोदी ने बेरोजगारी और पलायन पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि कभी लोग रोजगार के लिए बंगाल आया करते थे। अब स्थिति बिल्कुल पलट चुकी है। उन्होंने कहा, आज पश्चिम बंगाल का नौजवान छोटे-छोटे काम के लिए भी दूसरे राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने राज्य की जनता से भाजपा को जिताने की अपील की। उन्होंने मैं आपसे आग्रह करता हूं, एक बार आप भाजपा को अवसर दीजिए। एक ऐसी सरकार का चुनाव कीजिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो।

Created On :   18 July 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story