अमेरिका में एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर बरसे राहुल, बोले - हम गांधी और वो गोडसे के अनुयायी

अमेरिका में एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर बरसे राहुल, बोले - हम गांधी और वो गोडसे के अनुयायी
  • राहुल को सुनने एकत्रित हुए 5 अप्रवासी भारतीय
  • भाषण शुरू करने से पहले राहुल ने बालासोर हादसा पीड़ितों को दी श्रृद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने एक फिर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला। न्यूयार्क के जेविट्स सेंटर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में राहुल को सुनने के लिए करीब 5 हजार अप्रवासी भारतीय जमा हुए। अपना भाषण शुरू करने से पहले कांग्रेस नेता ने उड़ीसा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।

बीजेपी और आरएसएस की सोच पीछे की

अपने 26 मिनट लंबे भाषण में राहुल ने कहा, 'पीएम मोदी देश को पीछे ले जाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों से कहा, आप सब लगो कार में बैठकर इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। अगर आप केवल रियर व्यू मिरर में देखकर गाड़ी चालाएंगे, तो क्या सही तरह से चला पाएंगे। ऐसा करने से आप एक के बाद एक कई हादसों का शिकार होंगे। पीएम मोदी देश की गाड़ी ऐसे चला रहे हैं, वे सिर्फ पीछे देख रहे हैं और फिर हैरान हो रहे हैं कि आखिर इतने हादसे क्यों हो रहे हैं।'

कांग्रेस नेता ने अपने भाषण में कहा कि 'भाजपा और आरएसएस की सोच पीछे की है। उनसे कुछ भी कहो, कुछ भी पूछो वो पीछे की तरफ देखने लगते हैं। उनसे हादसे को लेकर सवाल करो तो वो कहते हैं कांग्रेस ने 50 साल पहले सत्ता में रहते हुए ये किया था।'

हम महात्मा को और वो गोडसे को मानने वाले

राहुल ने कहा कि 'इस समय देश में दो विचारधाराओं के बीच जंग चल रही है। इसमें एक तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा है तो वहीं दूसरी तरफ गोडसे की विचारधारा है। गोड़से ने गांधी को मारा क्योंकि वह अपनी जिंदगी से खुश नहीं था। उसे किसी पर अपना गुस्सा निकालना था, तो उसने ऐसे इंसान को चुना जो भारत की आत्मा का प्रतिनिधित्व करता था।'

उन्होंने कहा 'महात्मा गांधी मॉडर्न थे, वे आगे की बात करते थे। वहीं गोडसे कायर था, जो सिर्फ बीते हुए कल की बात करता था। भाजपा इस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है जबकि हम महात्मा गांधी की सत्य और अहिंसा की विचारधारा को मानते हैं।'

बीजेपी अपनी गलतियों के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराती है

बालासोर हादसे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, 'भाजपा और पीएम मोदी अपनी गलतियों के लिए दूसरों पर इल्जाम डालते हैं। जब कांग्रेस की सरकार में सड़क हादसा हुआ था, तो कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि ये अंग्रेजों की गलती से हुआ। बल्कि उस समय कांग्रेस के रेल मंत्री ने हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।'

Created On :   5 Jun 2023 4:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story