वार-पलटवार: 'आतंकवादी की जाति या धर्म नहीं होता', राज्यसभा में अमित शाह के बयान पर संजय राउत का हमला

आतंकवादी की जाति या धर्म नहीं होता, राज्यसभा में अमित शाह के बयान पर संजय राउत का हमला
संजय राउत का शाह को जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया है। दरअसल, शाह ने कल यानि बुधवार (30 जुलाई) को राज्यसभा में एक बड़ा बयान दिया था। जिस पर राउत का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने गुरुवार (31 जुलाई) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकवादी का को धर्म आर जाति नहीं होती। पाकिस्तान भी कुलभूषण यादव को हिंदू आतंकवादी कहते हैं। मालूम हो कि, कल शाह ने कहा था कि, हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़े -ओबीसी आरक्षण को लेते हुए कांग्रेस ने एमपी विधानसभा के सामने किया जमकर हंगामा, बीजेपी को बताया 'गिरगिट' से भी ज्यादा रंग बदलने वाला

राउत का हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कल राज्यसभा में दिए गए "एक हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता" बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "एक आतंकवादी की कोई जाति या धर्म नहीं होता। पाकिस्तान के लोग कुलभूषण यादव को आतंकवादी, हिंदू आतंकवादी कहते हैं। हम इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। सरकार को पाकिस्तान को बताना चाहिए कि वह हमारा नागरिक है और उसे रिहा करवाना चाहिए।

ऑपरेशन महादेव पर बोले शाह

ऑपरेशन महादेव की कार्रवाई को लेकर ये कही बात गृह मंत्री शाह ने बीते मंगलवार ऑपरेश महादेव के तहत हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि कल आप (कांग्रेस) पूछ रहे थे कि वे (पहलगाम के आतंकवादी) आज ही क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था? ऐसा नहीं चलता। पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि राजनीति, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है।" राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज इस सदन में खड़े होकर, मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा. यह नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है।

Created On :   31 July 2025 10:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story