PM Modi in Kolkata: ‘केंद्र जो पैसे भेजती है, उसे लूटकर TMC काडर पर किया जाता है खर्च', PM मोदी ने CM ममता बनर्जी पर साधा निशाना

- पश्चिम बंगाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
- कोलकाता में जनसभा को किया संबोधित
- सीएम ममता बनर्जी ओर टीएमसी सरकार पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि पिछले 11 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार हर तरह की मदद दी है। बंगाल में नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए जितना पैसा कांग्रेस की यूपीए गठबंधन की सरकार ने अपने 10 साल में दिया था, उससे 3 गुना से ज्यादा पैसा हमारी भारत सरकार बंगाल को दिया है।
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा, “रेलवे के लिए भी बंगाल का बजट पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ाया गया है. लेकिन, बंगाल में विकास कार्यों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है. चुनौती ये है कि बंगाल के लिए जो पैसा हम राज्य सरकार को सीधे भेजते हैं, उसका ज्यादातर हिस्सा यहां लूट लिया जाता है. वो पैसा टीएमसी काडर पर खर्च होता है. इसलिए गरीब कल्याण की अनेक योजनाओं में बंगाल देश के दूसरे राज्यों से पिछड़ा हुआ है।”
पीएम मोदी ने कहा, "मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं, जब यहां दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोलकाता नए रंग में, नई रौनक के साथ सज रहा है. आस्था और आनंद के पर्व के साथ जब विकास का पर्व भी जुड़ जाता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है। यहां से कुछ ही दूरी पर मुझे कोलकाता मेट्रो और हाइवे से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है।"
टीएमसी सरकार को जमकर घेरा
उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। इसलिए जब तक पश्चिम बंगाल का सामर्थ्य नहीं बढ़ेगा, तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पाएगी। क्योंकि BJP मानती है, BJP की श्रद्धा है, "जब बंगाल का उदय होगा, तभी विकसित भारत बनेगा।’ बंगाल में भी जनता तक सारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जरूरी है कि यहां भी भाजपा सरकार होनी चाहिए। ये अब तय है- TMC जाएगी, भाजपा आएगी।"
पीएम मोदी ने कहा, "भाजपा के पास पश्चिम बंगाल के विकास का एक ठोस प्लान है, एक रोडमैप है, लेकिन TMC विकास की दुश्मन है। इसका साक्षी ये दमदम क्षेत्र भी है, ये कोलकाता के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में से एक है। देश के ऐसे शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए स्मार्ट सिटी मिशन चल रहा है। लेकिन TMC सरकार ने इस मिशन से जुड़ने से भी इंकार कर दिया। लोगों को असुविधा होती रहे, विकास ठप्प होता रहे, लेकिन TMC का मिशन जैसे-तैसे भाजपा को रोकना है, केंद्र की योजनाओं को रोकना है।"
Created On :   23 Aug 2025 3:37 AM IST