रेसिपी: मार्केट जैसा सॉफ्ट एंड स्पंजी बनाना केक बनाएं घर पर, बच्चे हो जाएंगे खुश, यहां जानें पूरी रेसिपी
- घर पर बनाएं बनाना केक
- मार्केट जैसा आएगा स्वाद
- बनाना केक बनाने की रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर रोज कुछ ना कुछ अच्छा और नया खाने का मन होता है। साथ ही बच्चे भी अलग-अलग तरह की डिशेज बनाने की जिद करते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता है कि क्या बनाएं। अगर आपको भी इस बात की चिंता रहती है कि हर रोज क्या बनाएं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए बिल्कुल आसान, सॉफ्ट और स्पंजी बनाना केक की रेसिपी लेकर आए हैं। इसको बनाना बेहद ही आसान है और स्वाद में तो इसका कोई तोड़ ही नहीं है। तो चलिए बनाना केक बनाने की रेसिपी और उसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री के बारे में जानते हैं।
बनाना केक बनाने के लिए सामग्री
गेहूं का आटा - 1 कप
कंडेंस्ड मिल्क - 3/4 कप
(आप इसके बजाय 3/4 कप पाउडर चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं)
घी - 1/4 कप
(आप पिघला हुआ मक्खन इस्तेमाल कर सकते हैं)
बेकिंग सोडा -1/ छोटा चम्मच
बेकिंग पाउडर - 1.5 छोटा चम्मच
कोको पाउडर - 2 बड़े चम्मच
वेनिला एसेंस -1 छोटा चम्मच (वैकल्पिक)
दूध- 1/ कप
पानी - 1/4 कप
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   22 May 2025 11:53 PM IST