WCL 2025 Final: खुद को भारतीय बताने वाले डिविलियर्स ने फाइनल में चकनाचूर की पाकिस्तान की उम्मीदें, साउथ अफ्रीका ने जीता WCL 2025 खिताब

खुद को भारतीय बताने वाले डिविलियर्स ने फाइनल में चकनाचूर की पाकिस्तान की उम्मीदें, साउथ अफ्रीका ने जीता WCL 2025 खिताब
  • डिविलियर्स ने फाइनल में चकनाचूर की पाकिस्तान की उम्मीदें
  • साउथ अफ्रीका ने जीता WCL 2025 खिताब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 इस समय हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। इस लीग में 6 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी ने भाग लिया था, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। बीते दिन वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल मुकाबला था जिसमें पाकिस्तान चैंपियंस को करारी हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए। लेकिन एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी के आगे ये स्कोर भी छोटा पड़ गया। साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवरों में इसे हासिल कर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

एबी डिविलियर्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया

लक्ष्य का पीछा करते हुए हाशिम आमला और एबी डिविलियर्स ने पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 72 रन बनाए। आमला 14 गेंदों में 18 रन बनाकर साइड अजमल की गेंद पर कैच आउट हुए। डिविलियर्स ने विस्फोटक अंदाज में पारी का आगाज किया। डिविलियर्स ने शतकीय पारी खेली उन्होंने 60 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके जड़े। सोहैल तनवीर ने 2 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 16 की इकॉनमी से 32 रन दिए। इमाद वसीम ने 2 ओवरों में 38 रन खर्चे। इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए वहाब रियाज ने 3 ओवरों में 33 रन दिए। कुल मिलाकर डिविलियर्स ने पाकिस्तान के हर गेंदबाज की पिटाई की।

एबी डिविलियर्स ने WCL में लगाया तीसरा शतक

डिविलियर्स को मैच और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑ लीजेंड्स 2025 का बेस्ट प्लेयर चुना गया। ये डिविलियर्स का WCL का तीसरा शतक था, इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड (116) और ऑस्ट्रेलिया (123) के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। इंडिया चैंपियंस के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 61 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट के दौरान उनका एक बयान काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह बोल रहे थे कि कौन कहता है कि मैं इंडियन नहीं हूं। वह भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विदेशी प्लेयर्स में से एक हैं।

Created On :   3 Aug 2025 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story