मध्यप्रदेश: कृषि उपज मंडियों में त्रुटि सुधार के लिए चेंज मैनेजमेंट सिस्टम लागू हुआ

- मंडी बोर्ड ने चेंज मेनेजमेंट सिस्टम पोर्टल लागू कर दिया है
- उक्त पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा
- सभी कृषि उपज मंडी समितियों में लागू कर दिया गया है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत कार्यरत 259 कृषि उपज मंडी समितियों में ई-अनुज्ञा पोर्टल पर भुगतान पत्रक, सौदा पत्रक, अनुज्ञा पत्र, मंडी शुल्क रसीद, प्रदेश के बाहर से आयातित कृषि उपज के लिये बिल, चालान आदि की एन्ट्री में होने वाली त्रुटियों के सुधार हेतु स्टेट मंडी बोर्ड ने चेंज मेनेजमेंट सिस्टम पोर्टल लागू कर दिया है।
पहले ऐसे सुधारों के लिये कृषि उपज मंडी समितियां प्रकरण मंडी बोर्ड के आंचालिक कार्यालयों को भेजती थीं और वहां से मंडी बोर्ड के भोपाल स्थित मुख्यालय को प्रकरण स्वीकृति हेतु भेजा जाता था जिसमें अत्यधिक समय लगता था। परन्तु अब यह त्रुटि सुधार कृषि उपज मंडी स्तर पर ही मंडी सचिव एवं आंचलिक कार्यालय अधिकारी द्वारा उक्त पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा।
पहले इसका पायलट प्रोजेक्ट सात कृषि उपज मंडियों यथा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना, डबरा, उज्जैन एवं सागर में एक माह तक चलाया गया जिसमें यह सिस्टम उपयुक्त पाया गया और अब इसे सभी कृषि उपज मंडी समितियों में लागू कर दिया गया है।
Created On :   3 Sept 2025 1:33 AM IST