गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, यातायात पड़ा धीमा, आईएमडी ने अगले दो घंटों के भीतर तेज हवाओं का जारी किया रेड अलर्ट

दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, यातायात पड़ा धीमा, आईएमडी ने अगले दो घंटों के भीतर तेज हवाओं का जारी किया रेड अलर्ट
  • दिल्ली के इन इलाकों में होगी तेज बारिश
  • मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
  • राजधानी का हुआ यातायात प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (एनसीआर) में बुधवार शाम को मौसम ने करवट बदल ली है। इससे स्थानीय वासियों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के लिए अगले 2 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें कहा कि राज्य में भारी बारिश, तेज हवाओं और गरज-चमक के बिजली गिरने की संभावना जताई है।

आईएमडी के अनुसार, पूर्व की तरफ से बढ़ते बादलों का एक समूह एक्टिव हुआ है। जिसके कारण अधिकांश इलाकों में मध्यम वर्षा हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि अगले दो घंटों के भीतर दिल्ली के कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी होने की संभावना बन रही है।

यातायात पड़ा धीमा

बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान में शाम 7.15 बजे तक 38 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा मंडपम-प्रगति मैदान मथुरा रोड पर वॉटर की स्थिति बन गई है। साथ ही अधिक बारिश होने की वजह से यातायात धीमा पड़ा हुआ है। इसके साथ ही वॉटर लॉगिंग की समस्या देखी जा रही है।

इसके पहले मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में हो रही इस बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। एक बार फिर से विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि ये बारिश दिल्ली के कुछ इलाकों में जारी रहेगी। इसके साथ ही तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।

Created On :   9 July 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story